Crew Box Office Day 23: 80 करोड़ तक पहुंचने में निकला 'क्रू' का दम, अब वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस का हुआ बुरा हाल
- 'क्रू' में करीना, तब्बू और कृति ने एयर होस्टेस का रोल निभाया है। फिल्म कई जगहों पर आपको लोटपोट होकर हंसने के लिए मजबूर कर देगी। 'क्रू' ने शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है।
Crew Box Office Collection Day 23: राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी 'क्रू' को रिलीज हुए आज पूरे 23 दिन बीत चुके हैं। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फुल ऑन एंटरटेनिंग मूवी 'क्रू' ने 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म की कहानी और तीनों हसीनाओं की एक्टिंग ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया। फिल्म में करीना, तब्बू और कृति ने एयर होस्टेस का रोल निभाया है। फिल्म कई जगहों पर आपको लोटपोट होकर हंसने के लिए मजबूर कर देगी। 'क्रू' ने शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। इसी बीच अब इसके शनिवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया।
23 दिनों में 'क्रू' ने की इतनी कमाई
राजेश ए कृष्णन की 'क्रू' के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना काफी टफ हो गया है। क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अब इसके सामने अजय देवगन की 'मैदान' और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' खड़ी है। क्रू' ने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस का खाता खोला था। वहीं, इसके बाद 'क्रू' की कमाई में काफी उछाल आया। ऐसे में अब इसकी कमाई लाखों पर आ टिकी है। शनिवार के शुरुआती आंकड़े को देखकर लग रहा है कि फिल्म शुक्रवार से ज्यादा कमाएगी। 'क्रू' ने 23वें दिन खबर लिखने तक 0.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 73.15 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि फिल्म के फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।
डे वाइज देखें 'क्रू' का कलेक्शन
पहला दिन: 9.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 9.75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 10.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 4.2 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 3.75 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 3.3 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 3 करोड़ रुपये
आठवें दिन: 3.75 करोड़ रुपये
नवें दिन: 5.52 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 5.5 करोड़ रुपये
11वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये
12वें दिन: 2.25 करोड़ रुपये
13वें दिन: 1.75 करोड़ रुपये
14वें दिन: 1.2 करोड़ रुपये
15वें दिन: 0.9 करोड़ रुपये
16वें दिन: 1.6 करोड़ रुपये
17वें दिन: 1.7 करोड़ रुपये
18वें दिन: 0.55 करोड़ रुपये
19वें दिन: 0.6 करोड़ रुपये
20वें दिन: 0.75 करोड़ रुपये
21वें दिन: 0.55 करोड़ रुपये
22वें दिन: 0.55 करोड़ रुपये
23वें दिन: 0.75 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
कुल कमाई: 73.15 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।