'गला काट दो मेरा, लेकिन…', कॉमेडियन प्रणित ने इब्राहिम और खुशी की नादानियां का उड़ाया मजाक
- स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे ने हाल ही में अपनी एक परफॉर्मेंस के दौरान इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां का मजाक उड़ाया। कॉमेडिन ने खुशी कपूर की एक्टिंग स्किल्स का भी मजाक उड़ाया।

वीर पहाड़िया और उनकी फिल्म स्काईफोर्स का मजाक उड़ाने वाले कॉमेडियन प्रणित मोरे ने अब इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां का मजाक उड़ाया है। उन्होंने अपने एक स्टैंडअप कॉमेडी एक्ट के दौरान खुशी कपूर की एक्टिंग का भी मजाक उड़ाया। नादानियां का मजाक उड़ाते हुए प्रणित मोरे ने कहा कि सैफ पर हमला करने वाले को जज ने दो बार नादानियां देखने की सजा दी है। वो कह रहा है कि मेरा गला काट दो, लेकिन ये नहीं देखनी है।
इब्राहिम अली खान के बारे में क्या बोले प्रणित मोरे
नादानियां में इब्राहिम अली की एक्टिंग का मजाक उड़ाते हुए प्रणित ने कहा, “उसने इतना खराब किया है कि सैफ के अटैकर को जज ने बोला, तुझे फांसी नहीं देंगे, तुझे नादानियां दो बार देखनी पड़ेगी। वो बेचारा चिल्ला रहा है कि गला काट दो मेरा! ये बवासीर नहीं देखनी है।"
खुशी कपूर के बारे में क्या बोले प्रणित?
वहीं, खुशी कपूर की एक्टिंग के बारे में बात करते हुए प्रणित ने कहा कि खुशी की लास्ट फिल्म लवयाप्पा आई थी, जुनैद खान के साथ, उसने उसकी छवि खराब कर दी। अब वाली फिल्म सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ है, और उसकी छवि भी खराब कर दी।
प्रणित ने आगे कहा, "ऐसा लगता है जैसे खुशी कपूर ने कसम खा रखी है कि जिन-जिन लोगों ने दिल चाहता है में काम किया है, सबके बच्चों की *** मारनी है। अक्षय खन्ना खुश है, सोच रहा होगा अच्छा हुआ शादी नहीं की।"
07 मार्च को रिलीज हुई थी नादानियां
बता दें, प्रणित मोरे ने महाराष्ट्र के सोलापुर में स्काईफोर्स में वीर पहाड़िया की एक्टिंग का मजाक उड़ाया था। इसके बाद, प्रणित मोरे के ऊपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस केस भी दर्ज किया गया था। वहीं, नादानियां की बात करें तो फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। ये फिल्म इब्राहिम अली की डेब्यू फिल्म है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।