Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडCocktail 2 Update Reports says Shahid Kapoor and Kriti Sanon will be in lead

13 साल बाद आएगा इस सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का सीक्वल, लीड रोल में रहेंगे शाहिद और कृति

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के बाद एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन साथ नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि वे 13 साल पहले आई सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का सीक्वल करने वाले हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on
13 साल बाद आएगा इस सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का सीक्वल, लीड रोल में रहेंगे शाहिद और कृति

शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है। दरअसल, साल 2012 में एक रामांटिक कॉमेडी फिल्म आई थी। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 121.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 12 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट हुई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के सीक्वल के लिए शाहिद और कृति को साइन किया गया है।

फिल्म का नाम

इस फिल्म का नाम ‘कॉकटेल’ है। साल 2012 में आई ‘कॉकटेल’ में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की सक्सेस के बाद मेकर्स ने ‘कॉकटेल 2’ के लिए शाहिद और कृति को अप्रोच किया है। सूत्र का कहना है, ‘शाहिद और कृति को फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और वे इस रोमांटिक कॉमेडी की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’

कब से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

‘कॉकटेल 2’ का डायरेक्शन होमी अदजानिया करेंगे, जिन्होंने ‘कॉकटेल’ और ‘राबता’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। इसकी शूटिंग मई 2025 से शुरू होगी। अभी शाहिद, विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बन रही अनटाइटल्ड फिल्म और कृति आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में बिजी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें