Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChiranjeevi faces backlash as he says i cared Ram Charan Might Have Daughter Again

डरता हूं, राम चरण के फिर लड़की न हो जाए; चाहता हूं कि बेटा हो ताकि... चिरंजीवी के बयान पर भड़के लोग

  • राम चरण प्यारी सी बेटी के पिता हैं जिसका जन्म साल 2023 में हुआ था। अब उनके पिता चिरंजीवी ने एक इवेंट में कहा कि उन्हें डर है कि राम चरण और उपासना फिर से लड़की को जन्म न दे दें।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
डरता हूं, राम चरण के फिर लड़की न हो जाए; चाहता हूं कि बेटा हो ताकि... चिरंजीवी के बयान पर भड़के लोग

एक्टर चिरंजीवी ने अपने एक बयान से अपने लोगों को नाराज कर दिया है। उनके बेटे राम चरण एक बेटी के पिता हैं। एक इवेंट में चिरंजीवी ने कहा कि वह चाहते हैं कि राम चरण के अब बेटी नहीं बल्कि बेटा हो ताकि उनका वंश आगे चल सके। चिरंजीवी को उनके इस बयान पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग लिख रहे हैं कि इस जमाने में भी उन्हें मेल उत्तराधिकारी चाहिए।

क्या बोले चिरंजीवी

राम चरण के पिता और एक्टर चिरंजीवी ने एक इवेंट में कुछ ऐसा कहा कि लोग उन्हें भेदभाव करने वाला मान रहे हैं। वह ब्रह्म आनंदम फिल्म के इवेंट पर थे। वहां उन्होंने पोते की इच्छा जताई। बता दें कि राम चरण ने कुछ वक्त पहले ही बेटी को जन्म दिया है। चिरंजीवी बोले, 'जब मैं घर पर होता हूं तो ऐसा नहीं लगता कि पोतियों से घिरा हूं बल्कि लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वॉर्डन हूं और हर समय औरतों से घिरा रहता हूं। मैं चाहता हूं और राम चरण को बोलता रहता हूं कि कम से कम इस बार लड़का पैदा करे ताकि हमारी विरासत आगे बढ़ सके। हालांकि उसकी बेटी हमारी आंखों का तारा है, मुझे डर लगता है कि उसको फिर से बेटी न हो जाए।'

लोगों ने किया ट्रोल

लोग चिरंचीजी के इस बयान से नाराज हैं। एक यूजर ने लिखा है, डियर चिरंजीवी जी, एक एक्टर के तौर पर मैं आपका सम्मान करता हूं। हालांकि अच्छा लगेगा कि आप इस बयान पर सफाई दें। यह मिसोजिनिस्टिक (पितृसत्तात्मक) लग रहा है और जता रहा है कि विरासत सिर्फ लड़के ही आगे ले जा सकते हैं। क्या आपको इस बात से डर लग रहा है कि बेटा-बहू फिर लड़की पैदा कर देंगे या फिर आपने मजाक में कहा है। एक कमेंट है, बीते कुछ दिनों से चिरंजीवी अपनी छवि के उलट जा रहे हैं। कुछ लोग चिरंजीवी के बचाव में भी लिख रहे हैं कि उन्होंने ये सब मजाक में कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें