Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChhaava Twitter Review Fans Call Vicky Kaushal performance Masterpiece Akshaye Khanna Fire

थिएटर से निकलते ही ऑडियंस ने 'छावा' को बताया 'सुपरहिट', कहा- विकी-अक्षय की परफॉर्मेंस देख खड़े हो गए रोंगटे

  • लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित यह फिल्म हैं। इसमें विकी कौशल ने की एक्टिंग देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। विकी के अलावा अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
थिएटर से निकलते ही ऑडियंस ने 'छावा' को बताया 'सुपरहिट', कहा- विकी-अक्षय की परफॉर्मेंस देख खड़े हो गए रोंगटे

Chhaava Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'छावा' के रिलीज का दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म आज यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म में विकी के अलावा अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स के बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसे में जो लोग 'छावा' देख चुके हैं वो फिल्म को लेकर ट्विटर पर अपने रिव्यू दे रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'छावा' के ट्विटर रिव्यू पर किसने क्या कहा?

लोगों ने 'छावा' को कहा 'मास्टरपीस'

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित यह फिल्म हैं। इसमें विकी कौशल ने की एक्टिंग देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। कई सीन ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों को इमोशनल भी किया है। ट्विटर पर फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'छावा का क्लाइमेक्स आपको स्तब्ध और मंत्रमुग्ध कर देगा! इमोशंस और पावर-पैक परफॉर्मेंस आपके रोंगटे खड़े कर देगी।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'मैं मंत्रमुग्ध हो गया था।' एक ने फिल्म को 'मास्टरपीस' कहा। कई ने फिल्म में अक्षय खन्ना के अभिनय की जमकर तारीफ की। तो कई ने कहा कि 'छावा' को ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक पाएगा।

दमदार है फिल्म की कहानी

लक्ष्मण उत्तेकर द्वारा डायरेक्टेड 'छावा' मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपती, संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विकी कौशल ने संभाजी का किरदार निभाया है। वहीं, रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी बनीं हैं। वहीं, अक्षय खन्ना ने मुगल सम्राट औरंगजेब का रोल निभाया। मूवी में दिखाया गया है औरंगजेब जब अपने क्षेत्र का विस्तार करता है तब संभाजी को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। औरंगजेब संकल्प लेता है कि वह संभाजी को हराकर उसका मुकुट पहनेगा।

ये भी पढ़ें:गोविंदा की ये 15 फिल्मों आज तक नहीं हुई रिलीज, एक को शाहरुख-सलमान ने कहा था हिट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें