Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChhaava Telugu Box Office Collection Gives Movie New Wings

Box Office: तेलुगू में रिलीज हुई विकी कौशल की छावा, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिली नई रफ्तार

  • Chhaava Telugu Box Office: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा अब तेलुगू में भी रिलीज की जा चुकी है। जानिए बॉक्स ऑफिस पर कितनी रही शुरुआती दिनों की कमाई।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
Box Office: तेलुगू में रिलीज हुई विकी कौशल की छावा, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिली नई रफ्तार

Chhaava Telugu Box Office Collection: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही है। जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर से लबरेज यह पीरियड ड्रामा फिल्म अब तेलुगू भाषा में भी रिलीज कर दी गई है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने बीते शुक्रवार को 6 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की, लेकिन बात तेलुगू वर्जन की करें तो ओपनिंग डे पर कलेक्शन सिर्फ 2 करोड़ 50 लाख रुपये रहा। यह आंकड़ा ज्यादा नहीं है, लेकिन इसकी मदद से फिल्म का कलेक्शन ग्राफ फिर एक बार ऊपर जाने लगा है।

तेलुगू वर्जन ने दिए 'छावा' को फिर नए पंख

तेलुगू वर्जन के साथ छावा का 22वें दिन का कलेक्शन 8 करोड़ 75 लाख रुपये हो गया। वहीं शनिवार (23वें दिन) को कमाई का ग्राफ बढ़कर 13 करोड़ 50 लाख रुपये पहुंच गया। तेलुगू वर्जन से इस फिल्म ने 3 करोड़ रुपये कमाए और इस तरह शनिवार की फिल्म की कुल कमाई 16 करोड़ 50 लाख रुपये रही। इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन बढ़कर 500 करोड़ रुपये से ऊपर चला गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का 23वें दिन तक टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 508 करोड़ 80 लाख रुपये हो गया है।

बॉक्स ऑफिस पर गोली की रफ्तार से बढ़ी

फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में जारी किए हैं। ओपनिंग डे पर ही 31 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 219 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की। दूसरे हफ्ते में फिल्म का टोटल कलेक्शन 180 करोड़ 25 लाख रुपये रहा। तीसरे हफ्ते में कमाई थोड़ी और घटी और कलेक्शन 84 करोड़ 5 लाख रह गया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का चौथा हफ्ता है और इस वीकेंड में भी तेलुगू वर्जन के सपोर्ट से कमाई का ग्राफ फिर एक बार ऊपर चढ़ता नजर आया।

इन फिल्मों की बराबरी कर चुकी है 'छावा'

शुक्रवार को कमाई का ग्राफ 59% बढ़ा और शनिवार को कमाई का ग्राफ 88% तक चढ़ गया। विशेषज्ञों की मानें तो रविवार को कमाई का आंकड़ा और भी ऊपर जाएगा। फिल्म की कमाई के आधार पर अभी तक तोड़े जा चुके रिकॉर्ड्स की बात करें तो 500 करोड़ क्लब में कदम रखने के साथ ही इसने 'पुष्पा-2', 'जवान', 'स्त्री-2', 'गदर-2', 'पठान' और राजामौली की 'बाहुबली' जैसी फिल्मों की बराबरी कर ली है। क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का ग्राफ अभी भी चढ़ता जा रहा है, तो ऐसे में देखना होगा कि फिल्म का कुल कलेक्शन कितना रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।