Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChhaava Box Office Collection Day 10 Business Dips on Sunday But Why

Chhaava Box Office: रविवार को क्यों घटा 'छावा' का कलेक्शन? कुल कमाई पहुंची ₹326 करोड़ के पार

  • Chhaava Box Office Collection Day 10: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना समेत अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह जैसे सितारों से सही फिल्म छावा की कमाई शनिवार को 87% बढ़ी, लेकिन फिर रविवार को ग्राफ नीचे आ गया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
Chhaava Box Office: रविवार को क्यों घटा 'छावा' का कलेक्शन? कुल कमाई पहुंची ₹326 करोड़ के पार

Chhaava Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की दहाड़ फिर एक बार नजर आई। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने फिर एक बार शानदार कलेक्शन किया और इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की अभी तक की कुल कमाई 326 करोड़ 75 लाख रुपये हो चुकी है। पहले हफ्ते में 219 करोड़ 25 लाख रुपये का धमाकेदार बिजनेस करने के बाद छावा ने बीते शुक्रवार को 23 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे। शनिवार को कमाई में 87.23% की शानदार ग्रोथ दिखी और इसने 44 करोड़ रुपये कमाए।

छावा का 10वें दिन का कुल कलेक्शन

सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म की 10वें दिन की कमाई 40 करोड़ रुपये के लगभग रही है। शनिवार की तुलना में रविवार की कमाई कम होने की वजह भारत-पाकिस्तान मैच को भी माना जा रहा है। हालांकि अभी मेकर्स द्वारा ऑफिशियल आंकड़ों के जारी किए जाने का इंतजार है। फुटफॉल की बात करें तो पहले के मुकाबले गणित थोड़ा बदलता मालूम दे रहा है, क्योंकि अब नाइट शोज के मुकाबले दोपहर और शाम के टिकट ज्यादा बिक रहे हैं।

लागत निकाली अब कर रही मालामाल

तकरीबन 130 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस शानदार फिल्म में अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह के काम की भी काफी तारीफ हो रही है। जहां अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है वहीं विनीत कुमार सिंह कवि कलश के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म को लेकर जनता में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है और काफी कम वक्त में अपनी लागत निकाल चुकी यह फिल्म अब मेकर्स को मालामाल कर रही है। एआर रहमान के संगीत से सजी इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना रहेगा यह देखना दिलचस्प होगा।

छावा को IMDb पर कितनी मिली रेटिंग?

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पब्लिक तो बेशुमार प्यार दे ही रही है, लेकिन साथ ही साथ इसे क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है। फिल्म को पब्लिक रेटिंग प्लेटफॉर्म IMDb पर 8.1 की धमाकेदार रेटिंग मिली है और हॉरर कॉमेडी के बादशाह दिनेश विजान प्रोडक्शन की यह पीरियड ड्रामा फिल्म ऐसा कमाल कर जाएगी इसकी उम्मीद टीजर के रिलीज के वक्त से ही नजर आ रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें