Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChhaava Actor Vicky Kaushal Calls Katrina Kaif Vichitra Prani Actress Posts

विकी कौशल ने कटरीना कैफ को कहा- ‘विचित्र प्राणी’; एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट कर लिखा…

  • Katrina Kaif Vicky Kaushal: कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपने पति और बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में विकी, कटरीना को डिस्क्राइब करते नजर आ रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
विकी कौशल ने कटरीना कैफ को कहा- ‘विचित्र प्राणी’; एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट कर लिखा…

विकी कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विकी अपनी लेडी लव और बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के बारे में दिलचस्प बातें बताते नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो को खुद कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

क्या बोले विकी?

वीडियो की शुरुआत में विकी, कटरीना को डिस्क्राइब करते हुए कहते हैं, “विचित्र किंतु सत्य प्राणी हैं आप।” विकी की बात सुनकर कटरीना हंसने लगती हैं। कटरीना वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं, “मेरे प्यारे पति ने मुझे इस तरह डिस्क्राइब किया है।”

यहां देखिए विकी और कटरीना का क्यूट वीडियो

कब आ रही है विकी की ‘छावा’?

विकी इस वक्त अपनी फिल्म ‘छावा’ का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। उनकी ये फिल्म 14 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विकी, छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं रश्मिका मंदाना, येसुबाई की भूमिका में दिखाई देंगी। विकी और रश्मिका के अलावा इस फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।

विकी और कटरीना की शादी को होने वाले हैं चार साल

कटरीना और विकी ने 2021 में शादी की थी। शादी से पहले करीब 2 साल तक विकी और कटरीना ने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें