Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडchanted ram bhajan after shifing in Sushant singh Rajput s house

सुशांत सिंह राजपूत के घर में अदा शर्मा ने गाया राम भजन, वीडियो वायरल

  • सुशांत सिंह राजपूत के घर में पहुंचते ही अदा शर्मा गाने लगीं राम भजन, घर में किए ये बड़े बदलाव।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 June 2024 07:46 AM
share Share
Follow Us on

एक्ट्रेस अदा शर्मा कुछ समय पहले ही एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के उस अपार्टमेंट में रह रही हैं जहां एक्टर ने सुसाइड किया था। सुसाइड के बाद से ही लोग इस अपार्टमेंट में रहना नहीं चाह रहे थे। ऐसे में अंधविश्वास पर यकीन नहीं करते हुए चार महीने पहले ही द केरला स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई हैं। अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें अपने नए घर में राम भजन गाते हुए देखा जा सकता है।

 

सुशांत के घर में भजन

इस वीडियो में अदा वाइट सूट-सलवार पहने पूजा स्थान के साइड में बैठ कर भजन गा रही हैं। वीडियो में घर वाइट मार्बल से सजा देखा जा सकता है। अदा ने इस घर में शिफ्ट होने से पहले कुछ बड़े बदलाव किए हैं। इंटीरियर बदल दिया है। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस घर से अच्छी वाइब्स आती है। वो किसी भी तरह के अंधविश्वास में यकीन नहीं रखती हैं। साथ ही उनके इस घर में सुशांत की कोई बात नहीं होती है क्योंकि वो या उनकी टीम किसी भी ऐसे शख्स के बारे में बातचीत करना पसंद नहीं करते जो वहां मौजूद नहीं है।

बदल दिया घर

TOI को दिए अपने दूसरे इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने अपने इस घर में कई बदलाव किए हैं। पहले फ्लोर पर मंदिर बनवाया है। म्यूजिक और डांसिंग रूम अलग है। एक्ट्रेस को प्लांट्स का शौक है तो वप अपने पुराने घर से प्लांट्स ले कर आई हैं। टैरेस गार्डन बनवाया है। अपने इस नए घर में एक्ट्रेस खुश हैं और अक्सर वीडियो शेयर करती रहती हैं।

 

अदा शर्मा की फिल्में

अदा शर्मा 2008 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने विक्रम भट्ट की डायरेक्टोरियल हॉरर फिल्म 1920 में लिसा सिंह राठोर का किरदार निभाया था। हालांकि, एक्ट्रेस को बड़ी पहचान नहीं मिली और वो साइड हीरोइन बन कर रह गई। लेकिन पिछले साल आई उनकी फिल्म द केरला स्टोरी ने उन्हें सालों बाद नई पहचान दिलाई। इसके बाद बस्तर में भी उनके काम को पहचान मिली। अब एक्ट्रेस गिरगिट का खेल नाम की फिल्म पर काम कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें