Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChandu Champion Screening Vidya Balan surprises fans amazing weight loss shocking transformation looks 10 years younger

Chandu Champion की स्क्रीनिंग पर विद्या बालन का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान, बोले- 10 साल...

Chandu Champion: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन आज यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 06:39 AM
share Share
Follow Us on

Chandu Champion Screening: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से एक दिन पहले फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे हिस्सा लेने पहुंचे। स्क्रीनिंग पर पहुंचीं विद्या बालन का शॉकिंग ट्रॉसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान रह गए। विद्या बालन का जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर उनके फैंस उनके वेट लॉस की तारीफ कर रहे हैं। हर कोई विद्या बालन की तारीफ कर रहा है।

विद्या का ट्रासफॉर्मेशन देख फैंस हैरान

विद्या बालन ब्लैक ड्रेस में स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं। उन्होंने पैप्स के लिए पोज भी किया। विद्या बालन का वीडियो देख उनके फैंस कमेंट सेक्शन में उनके वेट लॉस को लेकर बात कर रहे हैं। कोई विद्या बालन के वेट लॉस को देखकर हैरान है तो कोई कह रहा है कि वो 10 साल छोटी लग रही हैं।

 

कमेंट्स में तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस

विद्या बालन के वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा बहुत सुंदर। वहीं, एक यूजर ने लिखा- अट्रैक्टिव एंड टैलेंटेड। वीडियो में विद्या बालन अंगद बेदी से मिलती नजर आ रही हैं। अंगद बेदी विद्या से कुछ पूछते दिखाई पड़ रहे हैं। इसे देखकर एक यूजर ने लिखा- अंगद उनसे उनके वेट लॉस के बारे में पूछ रहे होंगे। बहुत से इंस्टा यूजर्स ने फायर और हार्ट इमोजी बनाकर विद्या के ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की।

 

बॉलीवुड के ये सितारे भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे

विद्या बालन के अलावा, फिल्म की स्क्रीनिंग पर अर्शद वार्सी अपने परिवार के संग पहुंचे, कॉमेडियन जाकिर खान भी चंदू चैंपियन की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। वहीं, असली चंदू चैंपियन मुरलीकांत पेटकर भी कार्तिक आर्यन की फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। शर्वरी वाघ भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं।

क्या है फिल्म की कहानी?

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने फिल्म 'चंदू चैंपियन' को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म भारत का पहला पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर की कहानी है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने फिल्म के लिए बहुत वेट लॉस किया है। इस फिल्म को कार्तिक के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें