Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChandu Champion Kartik Aaryan Shows His Workout New Song Tu Hai Champion Drops Tomorrow

'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक ने जमकर बहाया पसीना, वीडियो में दिखी फिजीक के पीछे की मेहनत

  • Chandu Champion Kartik Aaryan Workout: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की है और अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्हें पसीना बहाते देखा जा सकता है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 09:37 PM
share Share
Follow Us on

Chandu Champion Kartik Aaryan Workout: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म की कहानी पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर आधारित है। क्योंकि यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है तो इसके लिए कार्तिक आर्यन ने जमकर पसीना बहाया है और अब जब गुरुवार को उनकी फिल्म का गाना 'तू है चैंपियन' रिलीज होने वाला है, तो इससे ठीक पहले कार्तिक आर्यन ने इस सॉन्ग का टीजर वीडियो शेयर किया है।

'चंदू चैंपियन' के लिए जमकर बहाया पसीना

वीडियो में कार्तिक आर्यन बॉक्सिंग रिंग में प्रैक्टिस करते और वर्क आउट के दौरान जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा, "खुद पर यकीन करो।" कार्तिक आर्यन इस वीडियो में पुल अप्स करते और स्किपिंग करते दिखाई पड़ रहे हैं। मस्कुलर बॉडी के साथ उन्हें इस फिल्म में पसीने से लथपथ देखा जा सकता है। सॉन्ग के इस टीजर वीडियो पर लोगों का रिएक्शन काफी पॉजिटिव है।

कमेंट सेक्शन में साफ दिखा फैंस का एक्साइटमेंट

कार्तिक आर्यन के एक फॉलोअर ने इस वीडियो पर कमेंट किया, "आपकी मेहनत आपकी फिजीक में साफ नजर आ रही है।" वहीं एक शख्स ने लिखा, "आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण इस फिल्म में साफ देखा जा सकता है।" एक शख्स ने लिखा, "सुबह 5 बजे उठकर मेहनत करने से ऐसी फिल्म बनती है और एक ब्लॉकबस्टर मूवी भी।" एक शख्स ने लिखा- तीन अलग गेम्स सीखना और उनमें मास्टर होना, वो भी एक फिल्म के लिए। आपको सलाम है भाई। इसी तरह कार्तिक आर्यन की पोस्ट पर बहुत सारे कमेंट आए हैं।

कार्तिक आर्यन ने कई महीने तक छोड़ दी चीनी

बता दें कि कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म की तैयारी करने के लिए कई महीनों तक चीनी छोड़ दी थी और स्ट्रिक्ट डायट फॉलो कर रहे थे। एक्टर ने अपनी फिजीक को काफी ज्यादा ट्रांसफॉर्म किया है, जो कि फिल्म के ट्रेलर में साफ नजर आया। कार्तिक आर्यन के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया है और अब उनकी इस फिल्म को लेकर भी काफी ज्यादा बज बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन क्या यह रिएक्शन बिजनेस में कनवर्ट हो पाएगा। यह तो वक्त के साथ ही पता चलेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें