Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChandu Champion Kartik Aaryan Clarifies Notorious Dating Multiple Actresses Says Dara Dara Ghoom Raha hoon

Chandu Champion: कई एक्ट्रेसेस को डेट करने पर Kartik Aaryan ने दी सफाई, बोले- डरा-डरा घूम रहा हूं...

Kartik Aaryan Dating: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ कार्तिक आर्यन का नाम जोड़ा जा चुका है। अब कार्तिक आर्यन ने कई एक्ट्रेसेस को डेट करने वाली छवि को लेकर सफाई पेश की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 June 2024 08:51 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म चंदू चैंपियन के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वो अलग-अलग मीडिया हाउस और पॉडकास्ट में इंटरव्यू दे रहे हैं। कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जो अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर बहुत पब्लिक नहीं हैं। हालांकि, एक्टर को बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ लिंक किया जा चुका है। 

कई एक्ट्रेसेस को डेट करने पर क्या बोले कार्तिक?

अब कार्तिक आर्यन ने इसपर सफाई दी है। राज शमानी के पॉडकास्ट में कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या वो किसी को डेट कर रहे हैं? इसपर कार्तिक आर्यन ने कहा कि वो किसी को भी डेट नहीं कर रहे हैं। इसपर राज शमानी ने मजाकिया अंदाज में कार्तिक आर्यन की बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस  को डेट करने वाली छवि पर कमेंट किया। इसपर कार्तिक आर्यन ने अपनी सफाई पेश की। 

डेटिंग पर क्या बोले कार्तिक आर्यन?

कार्तिक आर्यन ने कहा कि एक प्वाइंट पर मेरी पर्सनल लाइफ एक टाइम पर बहुत ज्यादा चर्चित हो गई और तब से आजतक वही चल रहा है। इसपर होस्ट ने कार्तिक से कहा कि क्या उन्होंने कभी पब्लिकली डेट ना करने की सीख ली है। कार्तिक ने इसपर मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं तो प्राइवेटली भी डेट नहीं कर रहा हूं। डरा-डरा घूम रहा हूं शायद।"

कार्तिक बोले- प्यार खरीदा नहीं जा सकता

इसके बाद कार्तिक आर्यन ने फेम मिलने से पहले और फेम मिलने के बाद की डेटिंग लाइफ को लेकर अपनी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जब आप फेमस हो जाते हो तो आप बहुत कम लोगों से मिलते हो। काम की वजह से आप बहुत लिमिटेड लोगों से मिल पाते हो। इस बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा, "आप प्यार को खरीद नहीं सकते हैं। मैं अभी किसी को डेट भी नहीं कर रहा, मुझे सब रोमांटिक हीरो बोलते हैं, लेकिन मैं प्यार में अनलकी रहा हूं।"

बता दें, कार्तिक आर्यन का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ चुका है। इसके अलावा, उनका नाम मिस्टर एंड मिसेज माही एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ भी जुड़ा है। अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की डेटिंग की खबरें सामने आ चुकी हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें