Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडCasting Director Mukesh Chhabra Reveals Actors Attend Stars Funeral Only For Make Contacts Read Details Here

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का दावा, कहा- 'जब मैं किसी बड़े स्टार के अंतिम संस्कार पर जाता हूं तो वहां पर लोग...'

  • इसी बीच एक बार फिर से मुकेश छाबड़ा अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। मुकेश ने जो बात अपने इस इंटरव्यू में कई है उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 01:09 PM
share Share

बॉलीवुड के जाने माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं। अब तक मुकेश छाबड़ा न जानें कितनी फिल्मों के लिए स्टार्स को कास्ट कर चुके हैं। अपने काम के साथ मुकेश अपनी बेबाक बयानों की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर से मुकेश अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। मुकेश ने जो बात अपने इस इंटरव्यू में कई है उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। मुकेश ने इस बात का खुलासा किया कि जब वो किसी के फ्यूनरल में जाते हैं तभी भी लोग उनसे काम मांगते हैं।

स्टार बनने के लिए पागल हैं लोग

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में नीलेश मिश्रा को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान मुकेश ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और कई चौंकाने वाले खुलासे किए। मुकेश छाबड़ा ने बताया, 'आज लोग एक्टर बनने के लिए इतना ज्यादा पागल हो चुके हैं कि बता नहीं सकते। वो किसी मौके को अपने हाथ से जानें नहीं देना चाहते हैं। वो हर अपॉर्च्युनिटी को किसी भी कंडीशन में छोड़ना नहीं चाहते।'

अंतिम संस्कार में भी काम मांगते हैं लोग

मुकेश छाबड़ा ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, 'मैं आप को एक उदाहरण देता हूं। एक सीनियर एक्टर गुजर गया। उनके अंतिम संस्कार पर कई एक्टर्स मौजूद थे। पता नहीं मैं आपको यह क्यों बता रहा हूं पर कुछ लोग फ्यूनरल भी सिर्फ कॉन्टैक्ट्स बनाने के लिए अटैंड करते हैं। मुझे एक्टर्स की यह डेस्पिरेशन समझ नहीं आती कि उन्हें आखिर किस बात की इतनी जल्दी होती है स्टार बनने की।'

बिना ट्रेनिंग ही सीधा काम देने की करते हैं बात

मुकेश छाबड़ा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'अगर आपने क्राफ्ट सीखी है और आप मेहनत कर रहे हैं तो मैं आपके काम को पूरी इज्जत दूंगा। लेकिन आपने न कहीं कोई ट्रेनिंग ली न ही कुछ सीधा बस सीधा काम मेरे से काम मांगने की कोशिश कर रहे हो। वो भी ऐसी जगह पर ऐसी सिचुएशन में जहां पर कुछ कहने की सोचने की हिम्मत ना हो। ये सब बहुत अजीब लगता है।'

मुकेश छाबड़ा का वर्कफ्रंट

आपको बता दें कि मुकेश छाबड़ा ने अपने करियर में  'बजरंगी भाईजान', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर',  'रंग दे बसंती', 'रॉकस्टार', 'दंगल' जैसी सैकड़ों फिल्मों और शोज की कास्टिंग कर चुके हैं। बतौर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश की पिछली फिल्म इम्तियाज अली की 'अमर सिंह चमकीला' थी। वहीं, साल 2020 में मुकेश ने बतौर डायरेक्टर अपना करियर की शुरुआत 'दिल बेचारा' से की थी। ये इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी नजर आए थे। ये सुशांत की आखिरी फिल्म थी जो उनकी मौत के बाद थिएटर में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें