Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBox Office Clash of 2025 can happen if rajinikanth coolie and Lahore 1947 will release on Independence day with war 2

Box Office Clash 2025: बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी रजनीकांत, ऋतिक रोशन और सनी देओल की फिल्में?

  • साल 2025 के स्वतंत्रता दिवस पर सबसे बड़े क्लैश के होने की संभावनाएं बनती नजर आ रही हैं। ये क्लैश रजनीकांत, ऋतिक रोशन और सनी देओल की फिल्मों के बीच हो सकता है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on

ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं। अभी तक बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2’ की टक्कर विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ से होने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि ‘वॉर 2’ का और भी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो सकता है।

सनी देओल की फिल्म

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो सकती है। सूत्रों का कहना है, “लाहौर 1947 एक ऐसी फिल्म है जो भारत की स्वतंत्रता का जश्न मनाती है। ऐसे में फिल्म को रिलीज करने के लिए 15 अगस्त से बेहतर दिन और क्या हो सकता है। वे इस तारीख पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और बहुत जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।”

रजनीकांत की फिल्म

रजनीकांत और लोकेश कनगराज की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘कुली’ भी अगस्त में रिलीज हो सकती है। पहले कहा जा रहा था कि ये फिल्म अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस यानी 1 मई को रिलीज होगी। हालांकि, अब तेलुगू मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि ‘कुली’ के मेकर्स को पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा करने के लिए समय चाहिए। ऐसे में वे फिल्म को 1 मई के दिन रिलीज करने की बजाए 14 अगस्त के आस पास रिलीज कर सकते हैं।

सबसे बड़ा क्लैश

अभी तक ‘लाहौर 1947’ और ‘कुली’ की रिलीज डेट आधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं हुई है। अगर ‘वॉर 2’ और ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ के साथ ‘लाहौर 1947’ और ‘कुली’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देती है तो इस दिन साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें