Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBorder Movie Shooting Facts Real Arms Were Used Several Stars Rejected this Movie

वॉर मूवी जिसकी रियल लोकेशन्स पर हुई थी शूटिंग, टैंक से लेकर हथियारों तक सब कुछ था असली

साल 1997 में आई यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित थी और इसकी शूटिंग भी उसी लोकेशन पर की गई थी जहां यह युद्ध लड़ा गया था। इतना ही नहीं, फिल्म में इस्तेमाल किए गए ज्यादातर हथियार, टैंक और तोपें असली थीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
वॉर मूवी जिसकी रियल लोकेशन्स पर हुई थी शूटिंग, टैंक से लेकर हथियारों तक सब कुछ था असली

'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' से लेकर 'सैम बहादुर' तक और 'लक्ष्य' से लेकर 'शेरशाह' तक, बॉलीवुड में आज तक तमाम कमाल की वॉर मूवीज बन चुकी हैं, लेकिन क्या आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं जो सच्ची घटना पर आधारित थी और इसकी शूटिंग में ज्यादातर चीजें रियल इस्तेमाल की गई थीं। लोन्गेवाला युद्ध पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। ब्लॉकबस्टर हिट रही इस मूवी को बनाने में उस वक्त 10 करोड़ रुपये की लागत आई थी जो कि महंगाई दर के हिसाब से आज बहुत ज्यादा बैठेंगे।

असली हथियारों के साथ हुई फिल्म की शूटिंग

साल 1997 में आई जेपी दत्ता की इस फिल्म को उन सभी रियल लोकेशन्स पर शूट किया गया था जहां पर असल में यह युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ा गया था। इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग में असली बंदूकें और अन्य हथियार इस्तेमाल किए गए थे। फिल्म में लीड एक्टर्स के अलावा ज्यादातर असली जवानों को रखा गया था। इसमें दिखाए गए टैंक से लेकर बाकी हर छोटी बड़ी चीज रियल रखी गई थी लेकिन कहानी में एकाध जगह पर क्रिएटिव लिबर्टी लेते हुए मेकर्स ने चीजें बदली थीं। अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और सनी देओल जैसे सितारों से सजी यह फिल्म थी 'बॉर्डर'।

सलमान-आमिर ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म

बॉर्डर को भारत की कुछ सबसे आइकॉनिक वॉर फिल्मों में गिना जाता है। निर्देशक जेपी दत्ता के भाई भारतीय वायु सेना में पायलट थे और एक MIG फाइटर जेट को उड़ाते हुए 1987 में मारे गए थे, उन्होंने यह फिल्म अपने भाई को समर्पित की थी। जेपी दत्ता ने इस फिल्म को बनाने के लिए अपने भाई की लिखी डायरीज को पढ़ा और उनके तजुर्बे का रेफरेंस लिया। फिल्म के लिए निर्देशक दत्ता ने कई बड़े एक्टर्स को अप्रोच किया था जिसमें सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे नाम शामिल थे, लेकिन इन सभी ने कोई ना कोई वजह बताकर फिल्म करने से इनकार कर दिया।

अक्षय खन्ना से पहले सैफ को भी मिला मौका

ज्यादातर एक्टर्स अपने करियर के सुनहरे दौर में थे और वो कोई भी मल्टी हीरो फिल्म नहीं करना चाहते थे। ऐसे में अक्षय खन्ना ने यह फिल्म स्वीकार की और इस किरदार को बखूबी निभाया। सुनील शेट्टी को भी जब यह फिल्म ऑफर की गई तो उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था, लेकिन इसके बाद जेपी दत्ता अरमान कोहली के पास गए और जब उन्होंने दोबारा सुनील शेट्टी को ही संपर्क किया तो उन्होंने यह फिल्म करने का फैसला किया। कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सैफ अली खान और संजय दत्त को भी अलग-अलग किरदारों के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन अलग-अलग वजहों से उन्होंने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें