Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBoney Kapoor Says He Apologised To Kids For Sharing Too Much About Their Lives

बोनी कपूर को अपनी इस गलती के कारण मांगनी पड़ती है बच्चों से माफी, कहा- उन्होंने मुझे डांटा और फिर...

बोनी कपूर ने हाल ही में बताया कि अपनी इन गलतियों के कारण उन्हें बच्चों से माफी मांगनी पड़ती है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 02:12 PM
share Share
Follow Us on

हर पिता की तरह फिल्ममेकर बोनी कपूर भी अपने बच्चों को काफी प्यार करते हैं। श्रीदेवी की मौत के बाद से बोनी ने अपने बच्चों की काफी देखभाल की है और हर वक्त उनसे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए मिले। अब बोनी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अनजाने में कई बार उन्होंने अपने परिवार के बारे में ऐसी चीजें बता दीं, जिससे उन्हें बाद में काफी दिक्कत भी हुई। इसके लिए उन्होंने अपने बच्चों से माफी तक मांगनी पड़ी।

बच्चे होते हैं इस बात से नाराज

एबीपी न्यूज से बात करते हुए फिल्ममेकर बोनी कपूर ने कहा, 'मैं जब भी कोई इंटरव्यू देता हूं तो हमेशा यही कहता हूं कि मेरे बारे में सवाल होने चाहिए, नाकि मेरे परिवार के बारे में। मैं इंटरव्यूज में काफी बोल देता हूं। बाद में बच्चे कहते हैं कि आपने इतना सब क्यों कह दिया।' बोनी कपूर ने बताया कि मेरे बच्चों का मानना है कि लोगों को उनकी जिंदगी के कुछ पहलुओं के बारे में ही पता होना चाहिए। वे यह नहीं चाहते कि मैं इंटरव्यू में उनके बारे में बताऊं। इसी वजह से मैं उनसे माफी भी मांगता हूं और सॉरी कहता हूं।

मांगते हैं बच्चों से माफी

बोनी कपूर ने आगे कहा, 'मेरे बच्चे कहते हैं कि आपको इतना क्यों बोलना पड़ता है? उन्होंने मुझे डांटा भी है और मुझसे गुस्सा भी हुए। इसके बाद वे रोते भी हैं और मैं भी रोता हूं। जब मैं माफी मांगता हूं तो कहते हैं कि पापा सॉरी नहीं बोलो।' इंटरव्यू के आखिरी में बोनी कपूर से पूछा गया कि जब कोई उन्हें उनके फेमस एक्टर फैमिली के सदस्यों के साथ रिलेशन के आधार पर बुलाता है तो उन्हें कैसा लगता है। इस पर बोनी ने बताया कि वे काफी खुश होते हैं।

फिल्ममेकर ने कहा कि पहले मैं अनिल कपूर के भाई के रूप में पहचाना जाता था। फिर लोग मुझे श्रीदेवी के पति के रूप में जानने लगे। अब मुझे लोग अर्जुन, अंशुला, जान्हवी, खुशी के पिता और संजय के भाई के रूप में जानते हैं। मुझे इसमें काफी खुशी होती है और इसे इंजॉय करता हूं।

बोनी कपूर की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो लास्ट उनकी मैदान रिलीज हुई थी अप्रैल में जिसमें अजय देवगन लीड रोल में थे। फिल्म को बोनी ने प्रोड्यूस किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें