Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Tirangaa 1993 Movie Nana Patekar abuses beats up people said Raaj Kumar became friends peele peele song

'नाना पाटेकर गालियां देते हैं, लोगों को मारते हैं', ‘तिरंगा’ में काम करने के लिए एक्टर ने रखी थी ये शर्त

  • साल 1993 में आई फिल्म तिरंगा में नाना पाटेकर और राजकुमार साथ नजर आए थे। जब फिल्म में नाना पाटेकर की कास्टिंग हुई थी उस वक्त नाना पाटेकर और राज कुमार के बीच दोस्ती नहीं थी, लेकिन फिल्म के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
'नाना पाटेकर गालियां देते हैं, लोगों को मारते हैं', ‘तिरंगा’ में काम करने के लिए एक्टर ने रखी थी ये शर्त

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर और राजकुमार साल 1993 में आई फिल्म तिरंगा में साथ नजर आए थे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नाना पाटेकर और राजकुमार दोनों ही एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे। अब फिल्म के डायरेक्टर ने तिरंगा में नाना पाटेकर की कास्टिंग को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने नाना पाटेकर को फिल्म में कास्ट किया तो उन्होंने एक शर्त रखी थी। साथ ही, उन्होंने बताया कि नाना पाटेकर की कास्टिंग पर राजकुमार ने उनसे क्या कहा था।

नाना ने काम के लिए रखी थी कौन सी शर्त?

श्रेष्ठ भारत यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए तिरंगा के डायरेक्टर मेहुल कुमार ने बताया कि नाना ने फिल्म में काम करने के लिए एक शर्त रखी थी। उन्होंने बताया, "जब मैंने नाना को कास्ट किया, उन्होंने कहा कि विषय बहुत अच्छा है, टाइटल अच्छा है, और मुझे मेरा किरदार पसंद आया है। मैं काम करने को तैयार हूं लेकिन अगर राजकुमार मेरे काम में दखलअंदाजी करेंगे तो मैं सेट छोड़कर चला जाउंगा और वापस नहीं आउंगा।"

जब राजकुमार बोले नाना पाटेकर लोगों को गालियां देते हैं

मेहुल ने आगे बताया कि नाना पाटेकर की कास्टिंग के बाद उन्होंने राजकुमार को कॉल किया था। मेहुल ने कहा, "मैंने राजकुमार को कॉल किया था। मैंने उन्हें बताया कि मैंने नाना पाटेकर को कास्ट कर लिया है।" राजकुमार ने ये सुनने के बाद कहा था, “नाना सेट पर गालियां देते हैं, लोगों को मारते हैं। तुमने उन्हें साइन क्यों किया?”

मेहुल ने उन्हें बताया कि नाना पाटेकर ने शर्त रखी है और कहा है कि अगर आप (राजकुमार) उनके काम में दखलअंदाजी करेंगे तो वो सेट छोड़कर चले जाएंगे। इसपर राजकुमार ने जवाब में कहा था, "मेहुल, मैं काम में कब दखल देता हूं? अगर आप ओके कहते हैं, तो मैं कुछ नहीं बोलता। ये हमारी तीसरी फिल्म है साथ में।"

दोनों की दोस्ती पर क्या बोले तिरंगा के डायरेक्टर

मेहुल ने दोनों की दोस्ती पर बात करते हुए बताया कि जैसे ही शूटिंग शुरू हुई, दोनों दोस्त बन गए। फिल्म में पीले-पीले गाने के शूट के दौरान उन दोनों की दोस्ती हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें