Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Most Successful Khan Is Irrfan Khan With 25000 Crore At Box Office More Than Shah Rukh Salman Khan Aamir

शाहरुख, आमिर, सलमान खान को इस एक्टर ने पछाड़ा, 25000 करोड़ कलेक्शन के साथ आगे

शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन इन तीनों खान को किसी चौथे खान ने पछाड़ दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 01:53 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड में खान स्टार्स सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। ये स्टार्स पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान। वैसे तो यह सब जानते हैं कि तीनों स्टार्स ही सक्सेसफुल हैं, लेकिन फिर भी सबके मन में एक सवाल आता होगा कि आखिर इन तीनों में से सबसे ज्यादा सक्सेसफुल कौन होगा। खैर अगर तीनों खान के ग्लोबली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो उसमें इन तीनों को पछाड़ चौथा खान है जो आगे है।

किसने तीनों खान को पछाड़ा

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 9 हजार करोड़ कमाए हैं। सलमान खान की फिल्मों ने 7हजार करोड़ और आमिर खान की फिल्मों ने 6500 करोड़। इन तीनों की फिल्मों ने मिलाकर 22 हजार करोड़ कमाए हैं। यह एक बड़ा अमाउंट है, लेकिन ये इरफान की फिल्मों के कलेक्शन से कम है।

कैसे किया पीछे

इरफान ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। 25 साल के करियर में इरफान ने भारतीय फिल्मों से 2 हजार करोड़ कमाए हैं। लेकिन उनकी हॉलीवुड फिल्मों ने 22.500 करोड़ कमाए। अब अगर आप ये कहेंगे कि फिर भी तीनों खान जीतेंगे क्योंकि वे खुद अपनी फिल्मों के लीड हीरो हैं। वहीं इरफान की हॉलीवुड फिल्मों में उनके साथ क्रिस प्रैट(जुरासिक पार्क) एंड्रयू गारफील्ड (द अमेजिंग स्पाइडर मैन) और टॉम हैंक्स(इन्फेर्नो) में।

बता दें कि इरफान ने साल 1988 में सलाम बॉम्बे से बॉलीवुड डेब्यू किया है। हालांकि तब वह सिर्फ साइड रोल करते थे। लेकिन उन्हें साल 2000 के बाद से पॉपुलैरिटी मिली फिल्म हासिल, मकबूल और लाइफ इन मेट्रो से। लास्ट इरफान साल 2020 में फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे। नसाल 2018 में इरफान को कैंसर हो गया था और साल 2020 में उनका निधन हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें