कल्कि पार्ट 2 में अमिताभ बच्चन करेंगे दमदार एक्शन, कब से शुरू करेंगे शूटिंग?
- साल 2024 में प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब फिल्म के पार्ट 2 को लेकर अपडेट आया है। अमिताभ जल्द ही पार्ट की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।

प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की कल्कि 2898 एडी साल 2024 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। फिल्म के रिलीज के साथ ही, पार्ट 2 की भी चर्चा शुरू हो गई थी। अब कल्कि 2898 एडी के पार्ट 2 को लेकर अपडेट आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ जल्द ही इसके पार्ट 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं पार्ट 2 में इंडस्ट्री के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन का स्क्रीन टाइम बढ़ाया जाएगा।
अमिताभ बच्चन शुरू करेंगे कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 की शूटिंग
मिड डे की रिपोर्ट्स की मानें तो मई में अमिताभ बच्चन शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, "वो (अमिताभ बच्चन) मई में शूटिंग शुरू करेंगे, और उनके स्क्रीन टाइम को बढ़ाया जाएगा। अमिताभ बच्चन 15 जून तक फिल्म की शूटिंग करेंगे और इसके बाद अमिताभ बच्चन जुलाई में कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीजन का शूट शुरू करेंगे। कौन बनेगा करोड़पति का अगला सीजन अगस्त में ऑन एयर हो सकता है।"
प्रभास और अमिताभ के किरदार की आगे बढ़ेगी कहानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी के पार्ट में अमिताभ बच्चन के किरदार अश्वत्थामा और प्रभास के किरादर भैरव/ कर्ण की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। दोनों दीपिका के किरदार ने अजन्मे बच्चे की रक्षा करते नजर आएंगे।
दमदार एक्शन करते नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
सूत्रों की मानें तो कल्कि 2 के लिए हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक बड़ा सेट बनाया गया है। पार्ट 2 में अमिताभ बच्चन हथियारों के साथ एक्शन करते नजर आएंगे। कल्कि 2898 एडी के पार्ट 1 की बात करें तो फिल्म में दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन के अलावा कमल हसन, दिशा पाटनी, सास्वत चटर्जी, शोभना, कीर्ति सुरेश और एक्टर ब्रह्मानंदम जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।