Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Kissa When Vicky Kaushal Lived His Dream Gave Fancy answer in Job Interview

विकी कौशल ने फिल्मी अंदाज में दिया जॉब इंटरव्यू, एक्टिंग में आने से पहले यूं जिया अपना सपना

  • बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल के करियर का ग्राफ किसी फिल्म के प्लॉट की तरह ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरा रहा है। क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर विकी कौशल इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन फिर उन्होंने अपना मन बदल लिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 06:45 PM
share Share
Follow Us on

Bollywood Ke Kisse: बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल का करियर किसी हिंदी फिल्म की तरह ही उतार-चढ़ावों से भरा रहा है। फिल्मी दुनिया में एक लोकप्रिय चेहरा बन चुके विकी कौशल ने अपनी शुरुआत एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट के तौर पर की थी। विकी कौशल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे लेकिन दिल ही दिल में वह एक्टर बनना चाहते थे। विकी कौशल ने एक इवेंट के दौरान बताया था कि कैसे जब उन्होंने थर्ड ईयर की पढ़ाई पूरी करने के बाद पहला इंटरव्यू दिया तो वह काफी फिल्मी मोड में आ गए थे।

एक्टर बनना था लेकिन देखा था यह सपना

विकी कौशल ने बताया, "इंजीनियरिंग कॉलेज में मेरा थर्ड ईयर था, शायद साल 2008 की बात है। कैंपस इंटरव्यूज चल रहे थे और मुझे हमेशा से ही एक गजब का थ्रिलिंग एक्सपीरियंस चाहिए था कि मैं इंटरव्यू दूं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब तक मैंने यह तय किया कि मैं एक्टिंग करना चाहता हूं, तो मुझे यह लगने लगा कि मैं अपना यह छोटा सा सपना किस तरह पूरा करूंगा। मुझे लगा कि मैं इसी मौके पर अपने दिल की तमन्ना पूरी कर सकता हूं।" विकी कौशल ने आगे बताया कि उनका इंटरव्यू कैसा रहा।

इंजीनियरिंग के लिए दिया पहला इंटरव्यू

एक्टर ने कहा, "मुझे याद है कि मैं अंदर गया और वहां पर कंपनी की तरफ से तीन लोग बैठे हुए थे। सीवी में लिखा हुआ था कि मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री से हैं। मैं उनके सवाल के लिए पूरी तरह तैयार था। उन्होंने वही पूछ लिया कि अरे बेटा, हीरो क्यों नहीं बन जाते? अब बनना तो मुझे हीरो था, लेकिन मुझे यह जताना था कि मुझे हीरो नहीं मुझे इंजीनियर बनना है। उन दिनों मैं प्रिजन ब्रेक नाम का एक शो देखा करता था और उसमें एक इंटरव्यू वाला एपिसोड है जिसमें इंटरव्यू लेने वाला पूछता है कि तुम इंजीनियर क्यों बनना चाहते हो?"

फिल्मी अंदाज में दिया था इंटरव्यू में जवाब

विकी कौशल ने बताया कि उस एपिसोड में वो बंदा काफी फैंसी जवाब देता है कि वह सड़क पर आम लोगों को चलते हुए देखता है और वह अपनी जिंदगी में एक कार, एक इमारत और एक हेलिकॉप्टर चाहता है, और सिर्फ एक इंजीनियर ही वो इंसान है जो कह सकता है कि मैं इससे भी बेहतर कर सकता हूं। विकी कौशल ने बताया कि उन्होंने उस इंटरव्यू में वही लाइनें उसी जोश और उत्साह के साथ बोल डालीं। मैं उस दिन बहुत ज्यादा खुश था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैंने अपना पहला ऑडिशन क्रैक कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें