बच्चे आकर लेने लगते थे विकी कौशल के मजे, मसान से पहले झेलनी पड़ी ऐसी शर्मिंदगी
- विकी कौशल के करियर में फिल्म 'मसान' बहुत अहम साबित हुई थी। बड़े बजट की फिल्म नहीं होने के बावजूद इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन विकी को इस फिल्म के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे।
बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल आज अपने करियर के पीक पर हैं। बैक टू बैक उनकी फिल्में आ रही हैं और उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में पहुंच गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्हें कई बार अजीब सिचुएशन्स फेस करनी पड़ीं। विकी कौशल की फिल्म 'मसान' एक ब्लॉकबस्टर हिट थी, इस फिल्म को IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली थी। लेकिन यह फिल्म पाने के लिए विकी को एक शर्मिंदगी भरी सिचुएशन से गुजरना पड़ा था। उन्होंने एक इवेंट में यह किस्सा सुनाया था।
मसान की वजह से सीखनी पड़ी तैराकी
फिल्म के निर्देशक नीरज घेवान जब उन्हें स्क्रिप्ट दिखा रहे थे तब विकी कौशल ने उनसे पूछा कि सुन नीरज एक बात करनी थी, वो अनुराग सर कुछ कह रहे थे कि गंगा में कूद जाना। तो निर्देशक ने कहा कि हां वो करना है लेकिन तुझे स्विमिंग आती है ना। विकी कौशल जिन्हें हाइड्रोफोबिया (पानी का डर) है, उन्हें यह डर लगने लगा कि कहीं फिल्म हाथ से ना चली जाए। तो विकी ने तब कह दिया कि हां, मतलब मैं कर सकता हूं। लेकिन निर्देशक उसके बात करने के अंदाज से समझ गए थे कि उन्हें नहीं आती है।
बच्चों के बीच स्विमिंग सीखते थे एक्टर
निर्देशक नीरज ने उन्हें सलाह दी कि स्क्रिप्ट भूल जाओ, पहले जाकर स्विमिंग सीखो। विकी कौशल ने बताया कि मैं गया तैराकी सीखने के लिए जहां पर 6 फुट 4 इंच का मैं स्विमिंग सीखने गया हूं, क्योंकि मसान मूवी करनी है। विकी ने बताया जब वो पूल में खड़े होते थे तो बाकी का बैच उनकी कमर तक आता था। एक्टर ने बताया कि जो छोटे बच्चे थे वो पूल में घुसते ही तड़ातड़ स्विम करना शुरू कर देते थे और वह साइड में खडे़ होकर पैडल करना सीख रहे होते थे। विकी ने बताया कि बच्चे भी उनके मजे लेते थे।
बच्चे आकर लेने लगते थे विकी के मजे
विकी कौशल ने बताया कि जब वो हाथ-पैर मार रहे होते थे तो कई बार स्विमिंग कोच से पूछ लेते थे कि सर क्या मैं सही कर रहा हूं, तो बच्चे समझ गए कि उन्हें बिलकुल भी नहीं आती है। एक्टर ने बताया कि जब वो प्रैक्टिस कर रहे होते थे तो कई बार बच्चे आकर उन्हें कहते- पैर सीधा कर। बता दें कि विकी कौशल को अपने इस हाइड्रोफोबिया का सामना तब भी करना पड़ा था, जब उन्होंने करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म भूत की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।