Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Kissa When SS Rajamouli Got Banned From Telugu Film Industry But then Twist Came

बाहुबली के दौरान राजामौली पर लग गया था बैन, बगावत पर उतर आए थे स्टार डायरेक्टर

  • Bollywood Kissa: साउथ के स्टार एक्टर एसएस राजामौली के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने किन चुनौतियों का सामना करते हुए बाहुबली फिल्म बनाई थी। एक्टर को इस दौरान इंडस्ट्री से बैन भी कर दिया गया था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

Bollywood Kissa: साउथ के सुपरस्टार फिल्ममेकर एसएस राजामौली की अगली फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। बाहुबली, बाहुबली-2 और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में बना चुके निर्देशक राजामौली की अगली फिल्म उन्होंने अभी तक अनाउंस नहीं की है। फिल्म की कहानी से लेकर उसे फिल्माए जाने तक हर चीज में परफेक्शन लाने के लिए मशहूर राजामौली के बारे में कम ही लोग यह जानते हैं कि जिस 'बाहुबली' फिल्म ने उन्हें इंटरनेशनल फेम दिलाया, उसी की वजह से उन्हें तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था।

आसान नहीं रही थी बाहुबली की शूटिंग

राजामौली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब हम बाहुबली पार्ट 1 बना रहे थे तब हमारे लिए हर एक रुपया बहुत जरूरी था। क्योंकि हम बहुत टाइट स्केल पर बहुत बड़ी चीजें करने की कोशिश कर रहे थे और तभी फेडरेशन ने हड़ताल कर दी और हमारी शूटिंग रुकवा दी। हमारे लिए तब शूटिंग रोक पाना असंभव था, इसलिए हमने फेडरेशन से कहा कि नियमों के मुताबिक आपको हमें 45 दिन का नोटिस देना होगा, वरना कुछ भी हो जाए हम शूटिंग नहीं रोकने वाले हैं। उन्होंने कहा कि नहीं हम जो कर रहे हैं उससे पीछे नहीं हटेंगे।

राजामौली को किया गया था इंडस्ट्री से बैन

राजामौली ने बताया कि उन्हें और उनकी टीम को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने तय किया कि कुछ भी हो जाए अब हम शूटिंग करते रहेंगे। हमने 24 घंटे के भीतर हर छोटी बड़ी चीज का ऑल्टरनेटिव ढूंढ निकाला। हमने उन लोगों को अपने साथ काम में जोड़ लिया जिनका फिल्म जगत से कभी कोई लेना-देना नहीं रहा था। उन्होंने मुझे फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया क्योंकि मैं फेडरेशन के खिलाफ जा रहा था। यूनिट के साथ का खर्चा जोड़ा जाए तो हमें यह 15-16 लाख रुपये प्रतिदिन का खर्चा पड़ रहा था।

स्ट्राइक की वजह से हुआ यह बड़ा फायदा

राजामौली ने बताया कि बैन के बाद उन्होंने पाया का जिस क्रू और बाकी चीजों के साथ वो अब काम कर रहे थे उसकी वजह से उनके लिए यह खर्च घटकर 10-12 लाख रुपये प्रतिदिन हो गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो राजामौली आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म कल्कि 2898 एडी में काम करते नजर आए थे। फिल्म की कहानी क्योंकि पहले पार्ट में खत्म नहीं हुई है, इसलिए अब वह पार्ट-2 में भी नजर आएंगे ऐसी संभावना नजर आ रही है। लेकिन फैंस को इंतजार है राजामौली की अगली फिल्म का जिसमें वो निर्देशक की भूमिका में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें