'रॉकस्टार' की शूटिंग में आई थी यह बड़ी मुश्किल, रणबीर कपूर के पापा ने दिया सॉल्यूशन
- Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट रही थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के हिट होने में उनके पिता ऋषि कपूर का बहुत बड़ा हाथ था।
रणबीर कपूर की साल 2011 में आई फिल्म 'रॉकस्टार' एक ब्लॉकबस्टर हिट थी। फिल्म में रणबीर कपूर को एक गली से उठकर आए सिंगर के तौर पर दिखाया गया था जो कि सुपरस्टार बन जाता है। रणबीर कपूर को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिक्कत आ रही थी जिसके लिए उन्होंने अपने पिता ऋषि कपूर से मशवरा लिया था। ऋषि कपूर ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे को समझाया उसके बाद उन्होंने हर सीन का सही टेक देने का ट्रिक मिल गया।
ऋषि कपूर को थी इस बात से शिकायत
एक इंटरव्यू के दौरान दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने कहा, "मैंने देखा कि कुछ लोग गिटार ऐसे बजाते हैं जैसे उनके बाप का माल हो। पियानो ऐसे बजाते हैं जैसे उपकार कर रहे हों पियानो पर यार। जब मैं जवान था तब मेरी ऑब्जर्वेशन थी कि एक्टर लोग इतना खराब क्यों बजाते हैं।" ऋषि कपूर ने बताया कि एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बजाने का अभिनय गलत ढंग से करना भी गलत है। उन्होंने बताया कि मैंने तभी सोच लिया था कि इसे तो मैं सही करना चाहता हूं।
जब रणबीर कपूर ने किया पापा को फोन
ऋषि कपूर ने अपने बेटे की फिल्म 'रॉकस्टार' से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए बताया, "जब रॉकस्टार की शूटिंग कर रहा था तब रणबीर कपूर ने मुझे फोन किया। आपको बता दूं कि उसने कभी कोई मशवरा लेने के लिए मुझे फोन नहीं किया है। उसने मुझे बताया कि मुझे गानों की लिपसिंक करने में बड़ी परेशानी आ रही है। मैंने कहा तू ऋषि कपूर का बेटा है, तुझे तकलीफ हो रही है लिपसिंक करने में।"
ऋषि कपूर ने अपने बेटे को दी यह टिप्स
ऋषि कपूर ने बताया कि उसने मुझसे पूछा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मुझे क्या करना चाहिए। तब मैंने उसे बताया कि तुम्हें हमेशा सिंगर की आवाज की पिच को मैच करना चाहिए। ऋषि कपूर ने अपने बेटे को समझाया कि जैसे वो (सिंगर्स) गाते हैं उसे मैच करना जरूरी है। अब सिंगर बहुत ऊंचे सुर में गा रहा है और यहां एक्टर उसे आराम-आराम से गा रहा है। तुम्हारी नसें यहां गले पर फूलनी चाहिए, तब ऑडियंस को यकीन होगा कि तुम गा रहे हो ना कि सिंगर। यह सलाह रणबीर के बहुत काम आई लेकिन उनका बेसुरी आवाज में जोर-जोर से गाकर शॉट देना क्रू के लिए जरूर मुश्किल बन गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।