'गजनी' के लिए सलमान खान थे फर्स्ट चॉइज, विलेन ने इस डर से दिया आमिर को लेने का सुझाव
- क्या आप जानते हैं कि ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'गजनी' के लिए आमिर खान नहीं बल्कि सलमान खान डायरेक्टर की फर्स्ट चॉइज थे। लेकिन फिर इस डर से बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट को इस रोल में कास्ट किया गया।
क्या आप जानते हैं कि साल 2008 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'गजनी' असल में सलमान खान को मिलने वाली थी। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि पासा पलट गया और जो फिल्म असल में बॉलीवुड के भाईजान की किस्मत में लिखी थी वो मिस्टर परफेक्शनिस्ट के हाथ लग गई? चलिए जानते हैं यह पूरा किस्सा। दरअसल ऐसा इसलिए हुआ फिल्म के डायरेक्टर ने कास्टिंग को लेकर पहले एक्टर प्रतीप राम सिंह रावत के साथ बातचीत की थी। जो लोग नहीं जातने उन्हें बता दें कि प्रदीप वही एक्टर हैं जिन्होंने फिल्म गजनी में 'गजनी' नाम के विलेन का किरदार निभाया था।
डायरेक्टर ने प्रदीप के साथ की थी चर्चा
असल में 2008 में आई आमिर खान की फिल्म 'गजनी' साल 2005 में इसी नाम से आई एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी। क्योंकि ऑरिजनल फिल्म में भी प्रदीप ने ही विलेन का रोल किया था तो डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादास ने प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले प्रदीप से इस बारे में डिसकशन किया। एक इंटरव्यू में प्रदीप ने बताया, "यह फिल्म बनाने में भी शायद मेरी ही मुख्य भूमिका है। डायरेक्टर मुरुगोदास बोले- यार यह फिल्म हिंदी में बनानी है। कुछ करो यार तुम।"
क्यों नहीं किया सलमान खान को कास्ट?
डायरेक्टर मुरुगादास ने प्रदीप से कुछ नाम सुझाते हुए उनसे कहा कि आप बॉलीवुड में सभी को जानते हो। मुझे पता है कि आप सलमान के करीबी रहे हो। सलमान को लेते हैं। प्रदीप ने बताया, "मुरुगादास जी का यह था कि उन्हें सलमान बहुत मुफीद लग रहे थे।" उन्होंने बताया कि मुझे लगा कि सलमान खान बहुत शॉर्ट टेम्पर्ड हैं और मुरुगदास जी को हिंदी नहीं आती है अंग्रेजी आती है। हिंदी उनकी कुछ खास है नहीं। उस समय तो और भी नहीं आती थी। मुझे लगा कि नेचर वाइज शायद सलमान बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।
आमिर खान ने देखते ही कर दी थी 'हां'
गजनी का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रदीप ने कोमल न्हाटा के साथ बातचीत में कहा, "मुझे लगा कि ये सलमान को संभाल पाएंगे कि नहीं संभाल पाएंगे, या फिर सलमान इन्हें संभाल पाएगा कि नहीं संभाल पाएगा, ये बड़ा असमंजस था।" प्रदीप ने सोचा कि सिचुएशन बहुत कॉम्पलिकेटेड हो जाएगी। तो मैंने कहा आमिर भाई बहुत कूल टेम्पर्ड हैं और तहजीब से पेश आते हैं सबके साथ। तो मैंने आमिर से कहा कि आप एक बार ऑरिजनल फिल्म देख लीजिए और बाद में मना कर देना।
चर्चा में रहे थे आमिर खान थे 8 पैक एब्स
प्रतीप ने कहा कि तब आमिर मुझे मना नहीं कर पाए और उसी वक्त उन्होंने कहा कि मैं यह फिल्म करूंगा। बता दें कि आमिर खान ने इस फिल्म के लिए 8 पैक एब्स बनाए थे और उनका यह मस्कुलर लुक बहुत ज्यादा चर्चा में रहा था। आमिर खान की इस फिल्म में असिन और जिया खान ने अहम किरदार निभाए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।