'सूर्यवंशम' जैसा था रवि किशन का पिता से रिश्ता, रामलीला में सीता बनने पर मिलती थी ऐसी सजा
- रवि किशन को अपने गांव की रामलीला में सीता का रोल करने पर कड़ी सजा मिलती थी। एक वक्त तो ऐसा आया की उनकी मां ने उन्हें घर से भगा दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि रवि किशन के पिता उन्हें मार डालेंगे।
एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन ने सिनेमा जगत में अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी। रवि किशन का शुरू से ही रुझान अभिनय में था और उन्होंने खुद बताया था कि उनका और उनके पिता का रिश्ता कुछ खास नहीं था। रवि किशन क्योंकि रामलीला में सीता का रोल किया करते थे तो इसी वजह से उनके पिता को अपने बेटे पर शर्म आती थी। रवि किशन के पिता चाहते थे कि वो या तो खेती करें, या फिर दूध बेचें या फिर कोई नौकरी करें या फिर पूजा करें। क्योंकि रवि किशन अपने पिता की बात नहीं मानते थे, इसलिए उन्हें अपने पिता से बहुत मार पड़ती थी।
पिता के साथ था सूर्यवंशम टाइप रिश्ता
रवि किशन के पिता उन्हें बेल्ट से पीटते थे और एक वक्त ऐसा आया कि रवि की मां को लगा कि वो रवि को जान से मार डालेंगे। रवि किशन की मां ने उन्हें घर से भाग जाने को कहा और तब रवि किशन एक्टिंग की दुनिया में फुल टाइम एक्टिव हो गए। उन्होंने उस काम को पूरी शिद्दत से करने का फैसला किया जिसकी वजह से उनका और उनके पिता का रिश्ता फिल्म सूर्यवंशम के हीरा ठाकुर और भीमा जैसा हो चुका था। रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो किसी भी कीमत पर अपने पिता का विश्वास हासिल करना चाहते थे।
पैसा कमाने की होड़ में झेली बेइज्जती
रवि किशन एक वक्त के बाद ऐसा करने में कामयाब भी रहे, लेकिन इस बीच उन्हें एक ऐसी सिचुएशन फेस करनी पड़ी जिसमें उन्हें बहुत शर्मिंदगी हुई। रवि किशन ने बताया कि उनके पिता का उनमें भरोसा तब जागा जब एक्टर ने अपने पिता का गिरवी पड़ा खेत छुड़वा दिया। लेकिन जब वो पैसा कमाने की होड़ में लगे हुए थे तो इसी दौरान उन्हें बहुत बेइज्जती भी फील करनी पड़ी। रवि किशन ने बताया कि उन्होंने 'उधार की जिंदगी' फिल्म की थी जिसकी डबिंग पर उन्हें 80 हजार रुपये मिलने थे।
फिल्म प्रोड्यूसर ने किया ऐसा बर्ताव
एक्टर ने कोमल न्हाटा के साथ इंटरव्यू में बताया कि जब वो डबिंग के लिए पहुंचे तो प्रोड्यूसर खुश हुए और उन्होंने कहा कि जाओ डबिंग पूरी करो और तुम्हारा चेक रेडी रहेगा। रवि किशन ने बताया कि वो 7-8 घंटे तक फिल्म की डबिंग पूरी करके निकले और उन्होंने प्रोड्यूसर से पूछा कि सर वो चेक? तो उन्हें जवाब मिला- पागल हो क्या? फिल्म में काम दे दिया वो बहुत बड़ी बात है। चेक-वेक मांगना नहीं, रोल काटकर फेंक दूंगा। रवि किशन ने बताया कि वो पूरी तरह ब्लैंक थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल उठाई और हेलमेट पहनकर रोते-रोते चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।