'जीप खाई में…', जब मानव कौल की गलती की वजह से खतरे में पड़ी मनोज बाजपेयी की जान
- बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म '1971' के दौरान का किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कैसे मानव कौल की गलती की वजह से पांच-छह लोगों की जान मुश्किल में पड़ गई थी।
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी की फिल्म डिस्पैच हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक्टिंग के लिए मनोज बाजपेयी की बहुत तारीफ हो रही है। इस बीच फिल्म के प्रमोशन के लिए मनोज बाजपेयी एक इंटरव्यू का हिस्सा बने। उन्होंने इस दौरान अपनी फिल्म '1971' से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म के शूट के वक्त एक्टर मानव कौल की वजह से 5-6 लोगों की जान मुश्किल में पड़ गई थी।
मनोज बाजपेयी ने बताया फिल्म '1971' का किस्सा
द लल्लनटॉप से खास बातचीत में मनोज बाजपेयी ने बताया कि '1971' के सेट पर कई बार ऐसी घटनाएं हुईं जहां लोगों की जान जोखिम में पड़ गई थी। मनोज बाजपेयी ने इसी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया, “'1971' के शूट के दौरान कई बार उन लोगों की जान जोखिम में पड़ गई थी। एक खतरनाक घटना तब हुई जब हम सब जीप में बैठे थे- रवि किशन, मैं, कुमुद मिश्रा और दीपक डोबरियाल। सीन में जीप को ढलान से नीचे उतारकर कैमरा के सामने रोकना था। उस वक्त मानव कौल बहुत लापरवाह, चंचल लड़के थे जो मुझे चिढ़ाना पसंद करते थे।”
मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने मानव कौल से कहा था कि "मैनें सुना तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना।" लेकिन मानव उनकी बात मानने की जगह अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करके उन्हें डराने लगे। इसी दौरान जीप कंट्रोल के बाहर हो गई।
जब खाई में लटक गई जीप
मनोज बाजपेयी ने बताया कि जीप कंट्रोल के बाहर हो गई और जब ढलान से नीचे आई तो रुकने की बजाय खाई की तरफ जाने लगी। उन्होंने कहा कि हम पांचों ने मान लिया था कि हम मरने वाले हैं। जबतक जीप रुकी तब तक जीप आधी खाई में लटक चुकी थी। आधी जीप ऊपर थी, वो एक पत्थर पर जाकर अटक गई थी।
मनोज बाजपेयी ने कहा कि इसके बाद, टीम के बाकी सदस्यों ने एक एक करके उन्हें जीप से उतारा। मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि दोबारा कभी मानव कौल से इस घटना के बारे में बात हुई? उन्होंने बताया कि जब भी वो मानव कौल से मिलते हैं उन्हें इस घटना के लिए गाली देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।