राजकुमार राव करने वाले थे यह खास किरदार, इसी फिल्म से बदली विकी कौशल की किस्मत
- Bollywood Kissa: राजकुमार राव करने वाले थे विकी कौशल वाला रोल। इसी फिल्म से बदली थी 'उरी' फेम एक्टर की किस्मत। प्रोमो शूट के बाद बदल लिया गया था लीड एक्टर।
बॉलीवुड फिल्मों में कई बार चीजें इतनी नाटकीय ढंग से होती हैं कि असल कहानी भी फिल्मों के ट्विस्ट जैसी ही मालूम देती है। स्टार बन चुके एक्टर विकी कौशल की जिंदगी में इस तरह के ट्विस्ट कई बार आए हैं। कटरीना कैफ से शादी हो या फिर इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत, विकी कौशल ने एक-दो नहीं बल्कि कई बार वो ट्विस्ट देखे हैं। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की फिल्म 'मसान' जिसने उन्हें पहली बार फेम दिलाया, वो असल में राजकुमार राव को मिलने वाली थी। फिल्म में संजय मिश्रा ने जो किरदार निभाया वो दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी करने वाले थे।
जब घूमा विकी की किस्मत का पहिया
कम लोग जानते हैं कि जिस फिल्म ने विकी कौशल की जिंदगी बदल दी, वो असल में राजकुमार राव करने वाले थे। बात इतनी आगे बढ़ चुकी थी कि मेकर्स ने उनके और मनोज बाजपेयी के साथ प्रोमो भी शूट कर लिया था। लेकिन फिर किस्मत का पहिया ऐसा घूमा कि चीजें बड़े जादुई ढंग से विकी कौशल के पक्ष में आनी शुरू हो गईं। विकी कौशल ने खुद यह किस्सा एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वो फिल्म उन्हें आखिरी वक्त पर ऑडिशन के बाद मिली थी क्योंकि राजकुमार राव के साथ बात नहीं बन रही थी।
राजकुमार राव को मिलना था वह रोल
विकी कौशल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, "तब इस फिल्म का नाम सांड़ सीड़ी सन्यासी था।" विकी कौशल ने बताया कि बनारस को असल में इन चार-पांच चीजों के लिए ही जाना जाता है। बनारस में यह चीजें खूब मिलती हैं। राजकुमार राव ने वह रोल करने वाले थे जो मैंने किया था। संजय मिश्रा जी का रोल मनोज बाजपेयी जी करने वाले थे। उन्होंने राजकुमार राव को बुलाकर प्रोमो वीडियो भी शूट कर लिया था। मनोज सर के लिए उन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से लुक लेकर फिल्म में डालने की कोशिश की थी। कुछ-कुछ करके उन्होंने प्रोमो तैयार कर दिया था।
अक्टूबर में ही होनी थी फिल्म की शूटिंग
विकी कौशल ने बताया, "हमें वो फिल्म अक्टूबर में ही शूट करनी थी जब वहां पर दुर्गा पूजा होती है। बजट इतना कम था कि हम वो माहौल खुद से नहीं बना पाते। अगर वो मिस कर जाते तो उन्हें एक साल और इंतजार करना पड़ता ताकि दुर्गा पूजा आए और फिर से हमें वही माहौल शूटिंग के लिए मिले। मुझे लगता है कि राजकुमार राव की डेट्स क्लैश कर रही थीं और बात बन नहीं रही थी। स्लॉट खाली था और वह अब एक नया एक्टर ढूंढ रहे थे। मैंने ऑडिशन दिया और बात बन गई। तो इस तरह जो फिल्म राजकुमार राव के हिस्से आनी थी, वो विकी कौशल को मिली और इस तरह उनके करियर की ब्रेक थ्रू फिल्म उन्हें मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।