Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Kissa Alia Bhatt Shot Highway with no proper vanity reveals Imtiaz Ali talks about how she changes clothes

हाईवे के सेट पर हुआ था कुछ ऐसा, इम्तियाज बोले- वो लड़का आलिया के आसपास...

  • साल 2014 में आलिया भट्ट की फिल्म हाईवे रिलीज हुई थी। इस फिल्म को डायरेक्टर इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। अब इम्तियाज अली ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा दर्शकों के साथ शेयर किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 09:04 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली की साल 2014 में फिल्म हाईवे रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अब डायरेक्टर इम्तियाज अली ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच पर इम्तियाज अली ने बताया कि अपने करियर के दौरान उन्होंने कम से कम तीन बार अपने सेट से क्रू के लोगों को उनके बुरे व्यवहार की वजह से हटाया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार हाईवे के सेट पर भी ऐसा हुआ था।

इम्तियाज अली ने सुनाया हाईवे फिल्म का किस्सा

इम्तियाज अली ने बताया, "मेरे जीवन में तीन बार ऐसा हुआ जब मुझे मेरे सेट से लोगों (क्रू) को वापस भेजना पड़ा। मुझे खुशी है कि ऐसा तीन बार ही हुआ। मुझे याद है एक बार ऐसा हाईवे के सेट पर हुआ था। हम एक गांव के पास आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा के साथ किसी हाईवे पर शूट कर रहे थे और उस वक्त (साल 2013) सही से वैनटी वैन्स की व्यवस्था नहीं होती थी। आलिया को कपड़े चेंज करने के लिए, बाथरूम के लिए अलग-अलग, असामान्य स्थानों पर जाना पड़ता था। एक बार मुझे सेट से एक लड़के को वापस भेजना पड़ा था क्योंकि वो लड़का इस दौरान आलिया के आसपास रहने की कोशिश कर रहा था। तो हां, मेरे साथ एक फिल्ममेकर के तौर पर तीन बार ऐसा हुआ है, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। समय बदल गया है, बहुत बदलाव आया है। अब हिरोइनें सेट पर बहुत सेफ हैं। अब पहले जैसा नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा कि बॉम्बे में फिल्म इंडस्ट्री जैसे महिलाओं को ट्रीट करती है वो तारीफ के काबिल है। अगर किसी सेट पर 200 लोगों की यूनिट काम कर रही है, वो जगह महिलाओं के लिए बहुत सुरक्षित है।

ओटीटी पर मौजूद है आलिया भट्ट की फिल्म हाईवे

हाईवे आलिया भट्ट की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.6 है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें