सलमान खान ने सोनू सूद को इस फिल्म में ऑफर किया था रोल, एक्टर ने क्यों कर दिया था मना?
- बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सलमान खान की फिल्म दबंग में विलेन का किरदार निभाया था। उनके किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। हाल ही में उन्होंने बताया कि फिल्म में पहले उन्हें कोई और रोल ऑफर हुआ था।
साल 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जितना प्यार सलमान खान के किरदार को मिला था, उतना ही प्यार सोनू सूद के किरदार को मिला था। सोनू सूद ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था। उनका किरदार का नाम छेदी सिंह था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया कि दबंग के बाद दबंग 2 में भी उन्हें रोल ऑफर किया गया था। हालांकि, उन्हें रोल पसंद नहीं आया था जिस वजह से उन्होंने वो किरदार निभाने से मना कर दिया था।
दबंग 2 में सोनू सूद को ऑफर हुआ था रोल
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से खास बातचीत में सोनू सूद ने बताया उन्हें दबंग 2 में छेदी सिंह के भाई का किरदार निभाने का ऑफर मिला था। हालांकि, उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा, "सलमान और अरबाज मेरे परिवार जैसे हैं। तो उन्होंने मुझे छेदी सिंह के भाई का किरदार निभाने के लिए कॉल किया, लेकिन मैंने रोल रिजेक्ट कर दिया।"
जब सोनू सूद ने रिजेक्ट किया दबंग 2 में रोल
इस बारे में आगे बात करते हुए सोनू ने कहा, "मुझे किरदार पसंद नहीं आया था। सलमान और अरबाज ने मुझे वो रोल करने के लिए कहा था, लेकिन मैनें उन्हें बोल दिया था- मुझे उत्साह नहीं आ रहा है, ये रोल को लेकर। तो मैं कैसे कर पाउंगा।" उन्होंने कहा था कि कोई बात नहीं, कोई दिक्कत नहीं है।
बॉक्स ऑफिस पर हिट थी दबंग 2
सोनू सूद ने ये भी बताया कि सलमान खान ने उन्हें दबंग 2 के प्रीमियर पर बुलाया था। फिल्म का हिस्सा नहीं होने के बावजूद भी सोनू सूद प्रीमियर में पहुंचे थे। दबंग और दबंग 2 दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं। हालांकि, दबंग 3 को दर्शकों का प्यार नहीं मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।