Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbollywood kiss Saif Ali Khan said that his kiss with Rani Mukerji in Hum Tum was the worse kiss in the history of cinema

जब सैफ अली खान ने कहा था, रानी मुखर्जी के साथ वो KISS सिनेमा के इतिहास का सबसे घटिया किस था

यशराज फिल्म्स ने लगभग चार साल पहले सैफ अली खान और रानी मुखर्जी का एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में सैफ और रानी अपने किसिंग सीन के बारे में बात करते सुनाई दे रहे थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on

आज हम आपको बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं। साल 2004 में सैफ अली खान की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म आई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन कुणाल कोहली ने किया था और इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने लीड रोल प्ले किया था। नहीं! इस फिल्म का नाम 'ता रा रम पम' नहीं है। इस फिल्म का नाम 'हम तुम' है। 'हम तुम' में एक किसिंग सीन भी था जिसकी वजह से सैफ और रानी चर्चा का विषय बन गए थे। आइए आज आपको इस किसिंग सीन के पीछे की कहानी बताते हैं।

'हम तुम' में सैफ और रानी ने पहली बार साथ काम किया था। दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छे से नहीं जानते थे। ऐसे में जब किसिंग सीन शूट करने की बारी आई थी तब दोनों डर गए थे। ये बात खुद रानी और सैफ ने बताई थी। दरअसल, यशराज फिल्म्स ने ‘बंटी और बबली 2’ के प्रमोशन के वक्त सैफ और रानी का एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में रानी, सैफ से पूछती है, ‘क्या तुम्हें याद है हम क‍िस‍िंग शॉट के समय कितना डरे हुए थे?’ इसपर सैफ ने कहते हैं, ‘मुझे तो बस इतना याद है कि उस शॉट के समय तुम डरी हुई थी।’

सैफ उस शॉट के बारे में डिटेल में बात करते हुए कहते हैं, “उस दिन जब मैं सेट पर आया था तब तुम मेरे साथ एक्स्ट्रा अच्छी बन रही थी। तुम बोल रही थी, ‘कैसे हो? ड्राइव कैसी थी? क्या चल रहा है....?’ मैंने कहा, ‘हां सब ठीक है।’ फिर तुमने कहा, ‘सुनो जाकर बोल दो न कि तुम किसिंग सीन नहीं करना चाहते हो।’ मैंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं बोल सकता, मेरे बॉस ने मुझे बोला है इसल‍िए मुझे करना ही पड़ेगा।’ तुम कहा, ‘ठीक है कर लो।’ वो सिनेमा के इतिहास का सबसे घटिया किसिंग सीन था। इतने अनकम्फर्टेबल थे हम।” ये सुनकर रानी हंसने लगी। यहां देखिए वीडियो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें