Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbollywood first female superstar sridevi rejected these iconic bollywood films see

श्रीदेवी ने ठुकराई थीं ये 6 आइकॉनिक फिल्में, बनने वाली थीं शाहरुख खान की कि..कि.. किरन

  • बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी ने अपने करियर में 6 आइकॉनिक फिल्मों को करने से मना कर दिया था। इस लिस्ट में शाहरुख खान के करियर की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं। अपनी शर्तों पर जीने वाली श्रीदेवी को इन फिल्मों को नहीं करने का कोई मलाल नहीं रहा।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
श्रीदेवी ने ठुकराई थीं ये 6 आइकॉनिक फिल्में, बनने वाली थीं शाहरुख खान की कि..कि.. किरन

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका शानदार करियर आज भी याद किया जाता है। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में 50 सालों तक राज किया। साउथ इंडियन फिल्मों से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली श्रीदेवी के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं था। हिंदी बोलने में दिक्कत होने के बावजूद उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ।

हिम्मतवाला और सदमा से मिली पहचान

श्रीदेवी की एक्टिंग को हर फिल्म में सराहा गया, लेकिन उन्हें असली पहचान जितेंद्र के साथ हिम्मतवाला और कमल हासन के साथ सदमा से मिली। इसके बाद वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं, और हर डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता था। लेकिन अपनी पसंद और स्क्रिप्ट के हिसाब से उन्होंने कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट भी किया, जो बाद में मील का पत्थर साबित हुईं।

श्रीदेवी

हॉलीवुड फिल्म – जुरासिक पार्क

श्रीदेवी की एक्टिंग का जादू इतना था कि सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड के डायरेक्टर्स भी उनके फैन थे। ऐसा कहा जाता है कि जुरासिक पार्क के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने उन्हें फिल्म में एक स्पेशल रोल ऑफर किया था। लेकिन श्रीदेवी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। अगर वह इसे स्वीकार करतीं, तो शायद वह इंटरनेशनल स्टार बन सकती थीं।

बाज़ीगर

शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाने वाली फिल्म बाज़ीगर में पहले श्रीदेवी को डबल रोल ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया, क्योंकि वह स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थीं। बाद में यह रोल दो अलग-अलग किरदारों के रूप में काजोल और शिल्पा शेट्टी ने निभाया और फिल्म सुपरहिट रही।

डर

शाहरुख खान की एक और आइकॉनिक फिल्म डर के लिए भी श्रीदेवी को जूही चावला वाले रोल के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि फिल्म में उनका किरदार उतना मजबूत नहीं है। बाद में यह फिल्म शाहरुख और जूही के करियर की यादगार फिल्मों में से एक बनी।

बागबान

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर बागबान पहले श्रीदेवी को ऑफर की गई थी। अगर वह इसे स्वीकार करतीं, तो यह उनकी बड़ी कमबैक फिल्म होती। लेकिन उस वक्त वह फिल्मों में वापसी के लिए तैयार नहीं थीं। उनके मना करने के बाद यह रोल हेमा मालिनी को मिला और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

मोहब्बतें

ऐसा कहा जाता है कि यशराज फिल्म्स ने मोहब्बतें में श्रीदेवी को एक अहम रोल ऑफर किया था, लेकिन उनके मना करने के बाद स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिया गया। यह फिल्म बाद में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के बीच के टकराव के लिए मशहूर हुई।

बेटा

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की बेटा 90 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। लेकिन यह फिल्म पहले श्रीदेवी को ऑफर हुई थी। उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि वह लगातार अनिल कपूर के साथ फिल्में नहीं करना चाहती थीं। बाद में माधुरी दीक्षित ने इस किरदार को निभाया और धक धक गर्ल के रूप में मशहूर हो गईं।

श्रीदेवी ने भले ही इन फिल्मों को रिजेक्ट किया, लेकिन उनका स्टारडम हमेशा बरकरार रहा। चांदनी, मिस्टर इंडिया, नगीना, चालबाज और इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्मों में उनका परफॉर्मेंस आज भी याद किया जाता है। उन्होंने अपने करियर में वही फिल्में चुनीं जिनमें उनके किरदार की गहराई थी, और यही वजह थी कि वह पहली महिला सुपरस्टार बनीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें