इस डायरेक्टर ने नेटफ्लिक्स की वजह से झेला डिप्रेशन, बोले- 'मेरी दोनों बेटियां...'
- बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में देने वाले डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने हाल ही में अपने डिप्रेशन, गुस्से और चिड़चिड़ेपन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें किस वजह से डिप्रेशन झेलना पड़ा और कैसे उनकी बेटियों ने उनके इस बदलाव के बारे में उन्हें बताया।
बॉलीवुड दिबाकर बनर्जी की फिल्म तीस इस साल धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई। उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने उनकी ये फिल्म नहीं दिखाई। इस वजह से दिबाकर बनर्जी को डिप्रेशन झेलना पड़ा। हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब नेटफ्लिक्स ने उनकी फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया था तब उन्हें डिप्रेशन हो गया था। उन्होंने बताया कि वो बहुत ज्यादा गुस्सा करने लगे थे। उनकी बेटियों ने उनके इस व्यवहार के बारे में बात की।
दिबाकर ने अपने डिप्रेशन के बारे में क्या कहा?
साल 2021 में नेटफ्लिक्स ने तीस रिलीज करने से मना कर दिया। वो फिल्म अभी कहीं भी रिलीज नहीं हुई है। बस, धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई है। इस बारे में बात करते हुए दिबाकर ने मनीकंट्रोल को बताया कि जब उनकी फिल्म को नेटफ्लिक्स ने रिलीज करने से मना कर दिया तो उन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आने लगा था, चिड़चिड़ापन होने लगा था, उन्होंने समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है। दिबाकर ने कहा, “उस वक्त मेरी दोनों बेटियां मुझसे कहती थीं कि पापा आप हमेशा गुस्से में होते हैं। इसके बाद, मैनें थेरेपी शुरू की और मैं ठीक हुआ।"
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी थी फिल्म
तीस साल 2020-21 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन साल 2021 में नेटफ्लिक्स ने अपनी इस डील से हाथ पीछे कर लिए। दिबाकर ने बताया कि फिल्म के प्रोडक्शन के वक्त नेटफ्लिक्स ने बहुत सपोर्ट किया था। उस वक्त कोई ऐसी समस्या नहीं थी, बस कास्टिंग को लेकर कुछ असहमति थी। दिबाकर ने बताया कि फिल्म पूरी करने के बाद, नेटफ्लिक्स ने कुछ एडिट करने बोला था। दुर्भाग्यवश, इसके तुरंत बाद, नेटफ्लिक्स की पूरी टीम में बदल गई और जैसा की कॉर्पोरेट में अक्सर होता है, पिछली टीम के सभी निर्णय या तो बदल दिए गए या स्थगित कर दिए गए थे।
फिल्म तीस की बात करें तो फिल्म में मनीषा कोइराला, दिव्या दत्ता, नसीरुद्दीन शाह, हुमा कुरैशी, शशांक अरोड़ा, जोया हुसैन और नीरज काबी जैसे कलाकार हैं। दिबाकर ने कहा कि अब वो फिल्म के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें नहीं मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।