Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Celebs Holi 2024 Photos and Videos Sara Ali Khan to Poonam Pandey Pictures

सिद्धार्थ-कियारा से लेकर पूनम पांडे तक, जानिए कैसी रही इस साल सितारों की होली

  • Bollywood Celebs Holi 2024 Photos: आम लोगों की तरह बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी हर साल होली पर कुछ खास करने की कोशिश करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस साल सेलेब्रिटीज ने किस तरह अपनी होली मनाई।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 March 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सितारों की होली हर साल चर्चा का विषय रहती है। इस साल भी हर सेलेब्रिटी ने अपने अंदाज में होली सेलिब्रेट करने की कोशिश की और अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म Bade Miyan Chote Miyan को प्रमोट करते हुए साथ में एक फनी वीडियो पोस्ट किया। तो वहीं सारा अली खान ने साड़ी पहनकर अपनी एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं।

कुनाल खेमू और अमिताभ बच्चन

कुनाल खेमू और सोहा अली खान अपनी बेटी के साथ जब होली खेलकर निकले तो पापाराजी ने उन्हें स्पॉट किया। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कुनाल को ढोल की बीट पर थिरकने से खुद को रोकने की कोशिश करते देखा जा सकता है। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पहले तो वह खुद रंग खेलती नजर आ रही हैं और आगे फिर उन्होंने होली की अपनी पूरी तैयारी छोटी सी क्लिप में दिखाई है।

पूरी तैयारी के साथ नजर आईं नव्या

वीडियो में नव्या ने दिखाया है कि कई बकेट्स में रंग रखा है और साथ ही पिचकारी, गुलाल और पक्का रंग भी उन्होंने रखा हुआ है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हाल ही में मंडी से टिकट मिला है जिसके बाद उन्होंने अपनी खुशी फैंस के साथ साझा की थी। एक्ट्रेस ने एक फोटो X पर पोस्ट की है जिसमें वह चेहरे पर थोड़ा सा गुलाल लगाए नजर आ रही हैं।

सिद्धार्थ-कियारा की रोमांटिक होली

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तो अपने फैंस का दिन ही बना दिया। क्योंकि कपल ने अपनी साथ में एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें सिड और कियारा हालों पर गुलाल लगाए नजर आ रहे हैं। कियारा आडवाणी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने घर के साथ होली मनाते हुए। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी कई थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वो होली मनाते नजर आ रहे हैं। रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने भी गुलाल लगाए साथ में कुछ फोटोज पोस्ट की हैं।

पूनम पांडे और विद्या बालन की होली

पूनम पांडे हर साल की तरह बोल्ड अंदाज में फैंस को टीज करती दिखाई पड़ीं। एक्ट्रेस हाथ में रंगों की प्लेट लिए नजर आ रही हैं और उन्होंने डिजाइनर कुर्ते में यह वीडियो पोस्ट किया है। मालूम हो कि पूनम हाल ही में अपनी एक पोस्ट के लिए काफी विवादों में रही थीं। विद्या बालन और करण सिंह ग्रोवर अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर होली मनाते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें