Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbollywood biggest flop film in recent years The Lady Killer Arjun Kapoor Bhumi Pednekar lands silently on Youtube

पहचान कौन? बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, बजट 45 करोड़ और कमाई 0.01 करोड़, दबे पांव यूट्यूब पर हुई रिलीज

बॉलीवुड की ये फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित होने के बाद अब OTT पर नहीं, बल्कि यूट्यूब पर रिलीज हुई है। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 07:59 AM
share Share

अजय बहल की ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म पिछले साल सिनेमघरों में रिलीज हुई थी। इसका बजट 45 करोड़ रुपये था। इस फिल्म में नए स्टार्स नहीं बल्कि अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे बड़े कलाकार थे। फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 0.01 करोड़ रुपये की कमाई की थी। क्या आप इस महाफ्लॉप फिल्म का नाम जानते हैं? नहीं! आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं। 

ये है फिल्म का नाम

इस फिल्म का नाम ‘द लेडी किलर’ है। जब मेकर्स इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे थे तब उन्होंने न ही सोशल मीडिया पर और न ही ग्राउंड लेवल पर इसका प्रमोशन किया था। ऐसे में ये फिल्म सिनेमाघरों में टिक नहीं कर पाई। अब जब मेकर्स ने इसे टी-सीरीज के आधिकारिक YouTube चैनल पर रिलीज किया है तब भी इसका कोई प्रमोशन नहीं किया। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म को ओटीटी रिलीज के लिए खरीदार नहीं मिले होंगे तभी इसे इस तरह दबे पांव यूट्यूब पर आना पड़ा।

इस वजह से फ्लॉप हुई फिल्म

निर्देशक अजय बहल ने फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद यूट्यूब पर कमेंट कर माना कि उनकी फिल्म अधूरी है। उन्होंने लिखा, “हां, फिल्म अधूरी है। 117 पेज की स्क्रिप्ट के 30 पेज कभी शूट ही नहीं हुए। बहुत सारे कनेक्टिंग सीन्स, अर्जुन और भूमि का रोमांस, भूमि की शराब पर निर्भरता, अर्जुन की मनोदशा…कुछ भी नहीं दिखाया गया।”

इसलिए रिलीज की अधूरी फिल्म

निर्देशक ने आगे कहा, “द लेडी किलर की शूटिंग करना बेहद दर्दनाक था। एक्टर्स की वजह से नहीं। अर्जुन और भूमि के साथ काम करना तो बहुत मजेदार था। उन्होंने तो अपनी जान लगा दी थी। समस्या कहीं और थी, लेकिन वो एक अलग कहानी है।” टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म का आउटडोर शेड्यूल शूट नहीं करने दिया था क्योंकि उन्हें ये शूट उत्तराखंड में करना था और वहां लगातार बारिश हो रही थी। ऐसे में जितनी फिल्म शूट हुई थी उतनी ही रिलीज कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें