लॉकडाउन में बेरोजगार ना रहे टीम तो डायरेक्टर ने बनाई फिल्म, बॉक्स ऑफिस साबित हुई बड़ी फ्लॉप
- कोरोना और उस वक्त लगे लॉकडाउन में बहुत से लोग बोरजगारी की मार झेल रहे थे। फिल्म इंडस्ट्री में भी लोग बेरोजगारी झेल रहे थे। उस वक्त डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी टीम को बेरोजगारी से बचाने के लिए एक फिल्म बनाई थी।
साल 2020 में पूरी दुनिया में कोरोना का कहर था। भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया ने उस दौरान लॉकडाउन का दौर देखा। भारत में जब लॉकडाउन लगा तब छोटी से लेकर बड़ी इंडस्ट्री तक पर इसका असर पड़ा। कई लोग बेरोजगार हुए। फिल्म इंडस्ट्री ने भी लॉकडाउन की मार झेली। उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग लोगों के पास काम नहीं था। ऐसे में बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी टीम को रोजगार देने के लिए एक फिल्म बनाने का प्लान किया। रोहित शेट्टी की ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी और बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।
लोगों को रोजगार देने के लिए डायरेक्टर ने बनाई फिल्म
रोहित शेट्टी की इस फिल्म का नाम था सर्कस। डिजिटल कमेंट्री के साथ खास बातचीत में बॉलीवुड के फेमस राइटर यूनुस सजवाल ने इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब लॉकडाउन लगा और लंबे वक्त तक जारी रहा, सूर्यवंशी की रिलीज को रोकना पड़ा था। फिर अप्रैल में, उन्होंने प्रोडक्शन को कॉल करके सितंबर महीने के लिए महबूब स्टूडियो बुक करने के लिए कहा क्योंकि वो एक इनडोर फिल्म बनाना चाहते थे।
सिर्फ यूनिट के लिए रोहित शेट्टी ने बनाई फिल्म
यूनुस ने कहा, "तो उन्होंने ये फिल्म बस अपनी यूनिट के लिए बनाई थी।" उन्होंने आगे बताया कि रोहित शेट्टी ने अपनी यूनिट से कहा कि अगर वो दो साल काम नहीं करेंगे तो चलेगा। लेकिन उनकी यूनिट के लोगों का क्या होगा? क्योंकि उस वक्त किसी के पास काम नहीं था और लोग अपनी सेविंग्स खर्च कर रहे थे। शेट्टी स्टूडियो आधारित फिल्म बनाना चाहते थे ताकि यूनिट के परिवार अच्छे से चलत रहें।
रोहित शेट्टी के बारे में क्या बोले यूनुस?
यूनुस ने बताया कि उन्होंने जूनियर आर्टिस्ट को नौकरी दी और सभी को टाइम पर पेमेंट की। उन्होंने बताया, "वो किसी को ये नहीं बताएंगे, उन्होंने फिल्म की असफलता को अपने ऊपर ले लिया। यूनुस के मुताबिक रोहित शेट्टी 500 लोगों को सैलिरी दे रहे थे। उस वक्त सभी जूनियर आर्टिस्ट चेकअप और वैक्सीनेशन के प्रोसेस से गुजर रहे थे और उन सबको चार महीने के लिए हायर किया गया था और अगर शूटिंग होल्ड भी होती थी तब भी उन्हें पैसे दिए जाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।