Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actress Shraddha Kapoor Brutally Trolled on Video Claiming She Does not follow skin routine

स्किन केयर रूटीन पर ऐसा क्या बोलीं श्रद्धा कपूर, हो रही जमकर ट्रोलिंग

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का रेडिट पर एक वीडियो सामने आया जिसमें वो कहती हैं कि उनका कोई स्किन केयर रूटीन नहीं है। इस वीडियो पर श्रद्धा कपूर की जमकर ट्रोलिंग हो रही है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हाल ही में फिल्म स्त्री 2 में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म में श्रद्धा कपूर की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी। सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर की चर्चा हो रही थी। हालांकि, अब एक वीडियो को लेकर श्रद्धा कपूर की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। दरअसल, वीडियो में श्रद्धा कपूर कहती नजर आ रही हैं कि उनका कोई स्किन केयर रूटीन नहीं है। लोगों का कहना है कि श्रद्धा कपूर झूठ बोल रही हैं।

श्रद्धा कपूर ने स्किन रूटीन के बारे में क्या बताया?

श्रद्धा कपूर इस वीडियो में कह रही हैं कि सच बोलूं तो मेरा कोई स्किन केयर रूटीन नहीं है। मैं बस मॉइस्चराइज करती हूं और फेसवॉश इस्तेमाल करती हूं। रेडिट पर सबटाइटल के साथ इसी वीडियो के स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं। इसी पर श्रद्धा कपूर की ट्रोलिंग हो रही है।

श्रद्धा कपूर के वीडियो के स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे यूजर्स

कमेंट करते हुए एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि ये कहना भूल गईं कि मैं बहुत ज्यादा पानी पीती हूं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये लोग इतना बेवकूफ क्यों बनाते हैं? वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा- ये समझते हैं कि हम बेवकूफ हैं।

कमेंट में एक यूजर ने लिखा कि जब भी मैं किसी एक्ट्रेस को ऐसी बकवास करते सुनती हूं, मुझे सोनम कपूर का वो वीडियो याद आ जाता है जहां उन्होंने कहा था कि उन्हें सुंदर दिखाने के लिए बहुत से लोगों की मेहनत होती है। उन्होंने कहा था कि सुंदर दिखने के लिए वो महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। कितना अच्छा लगता है जब कोई एक्ट्रेस सच बोलती है, इनके (श्रद्धा कपूर) जैसे नहीं कि मैं स्किन केयर फॉलो नहीं करती, बस फेसवॉश करती हूं और मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करती हूं। एक यूजर ने लिखा इतना झूठ क्यों बोलना, आम महिलाएं भी सुंदर दिखने के लिए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। एक और यूजर ने लिखा- बहन हर किसी का स्किन केयर रूटीन होता है, बोलो सर्जरी कराती हो स्किन केयर नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें