अमिताभ की आवाज से सुनील दत्त को थी नफरत, एक्ट्रेस बोलीं- उन्हें मूक किरदार में कास्ट किया...
- बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप सबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात की। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि सुनील दत्त अमिताभ की आवाज से नफरत थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप सबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि संजय दत्त के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त को अमिताभ बच्चन की आवाज से नफरत थी। उन्होंने बताया कि सुनील दत्त ने एक बार अमिताभ बच्चन को एक मूक किरदार में कास्ट किया था क्योंकि उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज पसंद नहीं थी। उन्होंने बताया कि उनके ससुर को भी अमिताभ बच्चन की आवाज पसंद नहीं थी। शीबा के ससुर मनमोहन सबीर ने अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी प्रोड्यूस की थी।
प्रोड्यूसर को नहीं पसंद थी अमिताभ बच्चन की फिल्म
सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में शीबा ने कहा कि उनके ससुर ने एक बार कहा था, "एक हीरो आता था हमारे घर में और आके मेरे पैरों में बैठता था। हमको लगता था कैसी सी आवाज है इसकी, गूंजती हुई।" उन्होंने आगे कहा कि यहां तक की सुनील दत्त ने भी एक बार उनसे कहा था कि हमें इसकी आवाज से नफरत है।
सुनील दत्त को अमिताभ की आवाज से थी नफरत
शीबा ने कहा , “दत्त साहब ने मुझसे कहा था हमें उनकी आवाज से नफरत थी। उनकी आवाज रेडियो जॉकी जैसी सुनाई देती है।” शीबा ने कहा कि अमिताभ को सुनील दत्त की एक फिल्म रेश्मा और शेरा में मूक किरदार दिया गया था क्योंकि उन्हें उनकी आवाज पसंद नहीं थी। उन्होंने कहा कि किसी को अंदाजा नहीं था कि आज के वक्त में एक्टर से बड़ी उनकी आवाज हो जाएगी। रेश्मा और शेरा में एक्टिंग के अलावा, सुनील दत्त ने फिल्म को डायरेक्ट भी किया था।
बता दें, अमिताभ बच्चन को ज्यादातर लोग उन्हें उनकी आवाज की वजह से पसंद करते हैं। अमिताभ बच्चन की आवाजा उनकी पहचान है। पिछले साल अमिताभ बच्चन ने हाई कोर्ट को अप्रोच किया था ताकि उनकी आवाज का गलत इस्तेमाल ना किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।