Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actress Richa Chadha Angry Delhi Pollution Bursting Crackers Firecrackers Amid 1000 plus AQI

दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच इस चीज पर फूटा ऋचा चड्ढा का गुस्सा; राजनेता तब तक कुछ नहीं करेंगे…

  • दिल्ली में वायु प्रदूषण ने सभी की चिंता बढ़ा रखी है। AQI गंभीर श्रेणी में चल रहा है। इस बीच ऋचा चड्ढा ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो री-शेयर करते हुए लोगों की आलोचना की है। उन्होंने दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 08:18 PM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो को री-शेयर करते हुए दिल्ली प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में। इसी को लेकर ऋचा चड्ढा ने वीडियो री-शेयर करते हुए अपना गुस्सा व्यक्त किया है। ऋचा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दिल टूटता है जब दिखता है कि लोग वायु प्रदूषण को गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्होंने इसी के साथ लिखा कि राजनेता तबतक कुछ नहीं करेंगे, जब तक हम अपने लिए बोलना नहीं सीख लेते।

दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच वायरल हो रहा वीडियो

दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पटाखे फूटते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 1000 प्लस वायु गुणवत्ता सूचकांक का जश्न मनाते हुए। इसी यूजर का वीडियो ऋचा चड्ढा ने री-शेयर किया है।

ऋचा चड्ढा का फूटा गुस्सा

ऋचा चड्ढा ने इसी वीडियो को री-शेयर करते हुए गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा- मौत की सजा को दिल्ली में...मेरे बचपन का शहर, मेरा स्कूल, मेरी जड़ें...खुद के प्रति उदासीनता और नफरत देखकर दिल टूट जाता है। राजनेता तब तक कुछ नहीं करेंगे जबतक हम अपने लिए बोलना नहीं सीख लेते।"

दिल्ली में लगातार गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक

दिल्ली में प्रदूषण के चलते ग्रैप चार लागू है। इसके बावजूद भी दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली में 24 घंटे की औसत गुणवत्ता 424 (गंभीर) दर्ज की गई। वहीं, मंगलवार को शाम चार बजे के करीब AQI 460 रिकॉर्ड किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें