हिंदू रीति रिवाजों के तहत हुई थी इस एक्ट्रेस की अंतिम संस्कार की विधि, फिर क्यों दफनाया?
- बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की अंतिम संस्कार की विधि हिंदू रीति रिवाजों के तहत हुई थी। हालांकि, उन्हें मुस्लिम रीति रिवाजों के तहत दफनाया गया था। क्यों? आइए आपको इस एक्ट्रेस का नाम और इसका कारण बताते हैं।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा का जन्म 1 जून 1929 को कलकत्ता में हुआ था। एक्ट्रेस ने छह साल की उम्र में 'तलाश-ए-हक' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। हालांकि, फिल्मों में पहचान उन्हें 14 साल की उम्र में मिली। उन्होंने अपने करियर के पीक पर शादी की और फिर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। क्या आपने इस एक्ट्रेस का नाम पहचाना? नहीं! आइए हम आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं।
कैंसर की वजह से हुआ निधन
इस एक्ट्रेस का नाम नरगिस दत्त है। नरगिस दत्त ने सुनील दत्त से शादी की थी। सुनील दत्त से शादी करने के बाद तीन बच्चों के साथ नरगिस हंसी-खुशी अपना जीवन गुजार रही थीं और तभी कैंसर ने उन्हें अपने शिकंजे में ले लिया। जीवन के अंतिम दिनों में वे बेहद कष्ट में रहीं। उनकी प्रबल इच्छा थी कि वह अपने बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' देखें, लेकिन फिल्म के रिलीज से तीन दिन पहले वह इस दुनिया से चली गईं।
ऐसे हुआ अंतिम संस्कार
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, सुनील दत्त से शादी करने से पहले नरगिस ने हिंदू धर्म अपना लिया था। उन्होंने अपना नाम नरगिस से बदलकर निर्मला दत्त रख लिया था। यही कारण था कि जब उनका निधन हुआ तब उनके अंतिम संस्कार की विधि हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई। उन्हें मुखाग्नि देने के लिए घाट पर भी ले जाया गया, लेकिन उन्हें आग से डर लगता था इसलिए फिर उन्हें मुस्लिम रीति-रिवाजों के तहत दफनाया गया। उन्हें दफनाते वक्त संजय दत्त और सुनील दत्त ने अन्य उपस्थित लोगों के साथ नमाज भी अदा की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।