कंगना रनौत ने करण जौहर और दिलजीत संग रिश्ते पर कही ये बात, बोलीं- उनके साथ घूमना-फिरना...
इमरजेंसी फिल्म में इंदिरा का किरदार निभाने वाली कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर और पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के बारे में बात की। उन्होंने दोनों के संग दोस्ती पर अपनी राय सामने रखी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए भी जाना जाता है। कंगना रनौत कई बार बॉलीवुड में नेपोटिज्म के बारे में बात कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी राय व्यक्त करते हुए कई बार बॉलीवुड के बड़े नाम भी लिए। इन नामों में करण जौहर का नाम भी शामिल है। वहीं, साल 2020 में कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच भी विवाद देखने को मिला था। अब कंगना ने एक इंटरव्यू में दिलजीत और करण जौहर के संग रिश्ते पर अपनी बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि उनके मन में दोनों के लिए कुछ भी नहीं है।
दिलजीत और करण के बारे में क्या बोलीं कंगना रनौत?
द न्यू इंडिया यूट्यूब चैनल से बातचीत करते वक्त कंगना रनौत से सवाल हुआ कि क्या उन्हें नहीं लगता कि अब उन्हें दिलजीत और करण जौहर के साथ शांति बना लेनी चाहिए? इसपर कंगना रनौत ने कहा कि उनके मन में दोनों के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, "जब मैं करण जौहर या दिलजीत का अच्छा काम देखती हूं जैसे की करण जौहर की शेरशाह तो मैं उसकी तारीफ करने के लिए तैयार हूं। पर क्या मुझे उन्हें अपना दोस्त बनाना होगा या उनके साथ घूमना-फिरना होगा? मुझे नहीं लगता कि वो जरूरी है। पर क्या मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ है? नहीं, मुझे नहीं लगता कि मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ भी है।"
दिलजीत और करण से कंगना का क्या था विवाद?
बता दें, साल 2020 में कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच किसान आंदोलन को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच एक्स पर शब्दों की जंग छिड़ गई थी। वहीं, साल 2017 में कंगना करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर पहुंची थीं। उस दौरान कंगना ने करण को ‘नेपोटिज्म का ध्वजवाहक’ बताया था। इसके बाद से करण ने कंगना की सोशल मीडिया पर आलोचना की थी।
कंगना रनौत के काम की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आई हैं। कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।