Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actress Kangana Ranaut Calls Congress Gandhi Gym Trainer after alleged attack BJP MP

संसद परिसर में हुए बवाल पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, राहुल गांधी को बताया जिम ट्रेनर

  • गुरुवार को संसद परिसर में कांग्रेस नेताओं और बीजेपी नेताओं के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली। इस दौरान बीजेपी नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए गए। अब इस पूरे मामले पर कंगना रनौत ने अपनी राय सामने रखी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on

संसद परिसर में आज यानी गुरुवार को बीजेपी और कांग्रेस के बीच धक्का-मुक्की की घटना देखने को मिली थी। इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत के घायल होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद, बीजेपी नेताओं की ओर से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने सांसदों को धक्का दिया जिस वजह से उन्हें चोट लगी। इस पूरे मामले पर अब बीजेपी एमपी कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को जिम ट्रेनर बताया है।

कंगना रनौत ने इस पूरे मामले पर बात करते हुए कहा, "ये शर्मनाक बात है कि हमारे सांसदों को टांके आए हैं, खून निकला है। तो उन्होंने ये पूरा झूठ फैलाया है, चाहे बाबा साहब आंबेडकर को लेकर हो या संविधान को लेकर हो…इनका झूठ हर बार पकड़ा गया है। हर बार जो है उसका पर्दाफाश किया गया है, लेकिन अब इनकी क्रूरता और हिंसा अब संसद भवन तक पहुंच चुकी है। देखिए आज इन्होंने ये काम किया है, धक्का दिया है, उनको जो है खून निकला है।" कंगना ने ये बयान न्यूज एजेंसी ANI को दिया है।

कंगना रनौत ने अपना ये वीडियो बाइट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- "आज बीजेपी सांसदों पर संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा हमला किया गया, ये आदमी संसद भवन में अपनी बाइसेप्स और मसल्स दिखाने के लिए जिम ट्रेनर की तरह आता है। और अब उन्होंने लोगों को धक्का देना और मुक्का मारना शुरू कर दिया है।"

राहुल गांधी को कंगना रनौत ने बताया जिम ट्रेनर
ये भी पढ़ें:बीजेपी ने राहुल के खिलाफ दर्ज करवाई थाने में शिकायत, हत्या की कोशिश का आरोप

बता दें, इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। दरअसल, आज सुबह संसद भवन में अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही थी। इसी दौरान, बीजेपी सांसद भी प्रोटेस्ट कर रहे थे, तभी दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए, जिसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें