Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actress Juhi Chawla Net worth Businesses with bollywood Actor Shahrukh Khan

ये हैं भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस, शाहरुख खान के साथ करती हैं बिजनेस, इतनी है नेटवर्थ

  • 90 के दशक में फिल्मी पर्दे के साथ-साथ लोगों के दिलों पर राज करने वालीं ये एक्ट्रेस, भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। ये बात हम नहीं, हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 में कही गई है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 07:26 AM
share Share
Follow Us on

90 के दशक की ये एक्ट्रेस इस वक्त फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। साल 2024 में इनकी कोई फिल्म नहीं आई। वहीं साल 2023 में इन्होंने एक फिल्म और एक वेब सीरीज में काम किया। इसके बावजूद ये भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। क्या आपने इस एक्ट्रेस का नाम पहचाना? नहीं! 1984 में इस एक्ट्रेस ने मिस इंडिया का ताज जीता था। अभी भी नहीं पहचाना? आइए आपको इस एक्ट्रेस का नाम बताते हैं।

एक्ट्रेस का नाम

इस एक्ट्रेस का नाम जूही चावला है। हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, भारत में 335 अरबपति हैं। जूही का नाम इस लिस्ट में टॉप 20 में शामिल किया गया है। वहीं सिर्फ एक्ट्रेसेस की लिस्ट देखें तो जूही को भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस बताया गया है।

नेटवर्थ

इस लिस्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये है। वहीं उनकी दोस्त और बिजनेस पार्टनर जूही चावला एंड फैमिली की नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये है।

क्या करती हैं जूही चावला?

जूही चावला एक्टिंग करने के साथ-साथ बिजनेस भी चलाती हैं। जूही ने साल 1999 में अपने दोस्त शाहरुख खान और डायरेक्टर अजीज मिर्जा के साथ मिलकर Dreamz Unlimited नाम की प्रोडक्शन कंपनी खोली थी। बाद में उन्होंने इस कंपनी का नाम बदलकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर दिया। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अब तक 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी', 'मैं हूं न', 'ओम शांति ओम', 'जवान', 'डंकी' समेत कई सारी फिल्में प्रोड्यूस की हैं।

आईपीएल टीम

जूही, IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीम की वर्थ 21.6 करोड़ रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें