Bollywood Actress Hema Malini Daughter Esha Deol says dad Dharmendra threw her into tubewell when she was 11 धर्मेंद्र ने 11 साल की ईशा देओल को ट्यूबवेल में फेंक दिया था, पढ़िए पूरा किस्सा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actress Hema Malini Daughter Esha Deol says dad Dharmendra threw her into tubewell when she was 11

धर्मेंद्र ने 11 साल की ईशा देओल को ट्यूबवेल में फेंक दिया था, पढ़िए पूरा किस्सा

  • Esha Deol: ईशा देओल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वह 11 साल की थीं तब उनके पिता और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने उन्हें ट्यूबवेल में फेंक दिया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
धर्मेंद्र ने 11 साल की ईशा देओल को ट्यूबवेल में फेंक दिया था, पढ़िए पूरा किस्सा

ईशा देओल, विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। ये फिल्म 21 मार्च के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में ईशा इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। प्रमोशन के दौरान ईशा ने अपने बचपन के किस्से शेयर किए। ईशा ने बताया कि उन्होंने स्विमिंग करना कैसे सिखा।

धर्मेंद्र का स्विमिंग सिखाने का तरीका

ईशा ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा, “आप जानना चाहते हैं कि मैंने स्विमिंग कैसे सिखी? ये थोड़ी लम्बी कहानी है। मैं 11 साल की हो चुकी थी और मुझे स्विमिंग नहीं आती थी। हम सभी अपने फार्महाउस में थे और मेरे पापा के पास एक ट्यूबवेल था। उन्होंने मुझसे पूछा, ‘अभी तक स्विमिंग नहीं सिखी है तूने?’ मैंने कहा, ‘नहीं पापा।’ उन्होंने मुझे उठाया और ट्यूबवेल में फेंक दिया। मैं चिल्लाने लगी, ‘पापा, पापा!' पापा देखते रहे, लेकिन मदद करने नहीं आए। फिर मैं तैरने लगी। इस तरह मैंने तैरना सिखा।”

बेटियों को पालते हैं पापा

वहीं नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ईशा देओल ने कहा, ‘काम के साथ में बच्चों को पालना मुश्किल है इसलिए मैं सारी चीजें प्री प्लान कर लेती हूं। अपने डेट्स देने से पहले अपने परिवार के सदस्यों की डेट्स ले लेती हूं। जब मैं शूटिंग पर जाती हूं तो मेरी मॉम (हेमा मालिनी) बच्चों को संभाल लेती हैं। डैड (धर्मेंद्र) भी उन्हें नानू टाइम दे देते हैं। यूं तो मम्मी का शेड्यूल काफी व्यस्त रहता है, लेकिन वह मुझे हर तरह से सहयोग देती हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें