Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbollywood actress Dimple Kapadia says God did not give her brain If God had not taken care of me I would have arrogant

डिंपल कपाड़िया ने इंटरव्यू में कहा- भगवान ने मुझे दिमाग नहीं दिया, उन्होंने सोचा होगा…

  • हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा डिंपल कपाड़िया सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भगवान का शुक्रिया अदा किया और फिर कुछ हैरान कर देने वाली बातें बोलीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 09:22 AM
share Share
Follow Us on

डिंपल कपाड़िया लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने 67 साल की उम्र में वोग मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट कराया है, जिसमें उनका अलग-अलग कपड़ों में एक से बढ़कर एक स्टनिंग अंदाज देखने को मिला रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने वोक इंडिया को इंटरव्यू भी दिया है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान भगवान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि भगवान ने उन्हें दिमाग नहीं दिया है।

पढ़िए क्या बोलीं डिपल कपाड़िया

डिंपल ने वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “भगवान ने मुझे जीवन में बहुत कुछ दिया है। मैं जितना डिजर्व नहीं करती थी, उससे भी ज्यादा दिया है और समय से बहुत पहले दिया है। मैंने अपने करियर में जिस तरह की ऊंचाइयां देखी हैं, आज लोग उसके लिए जान तक दे सकते हैं।”

अगर भगवान ने मेरा ख्याल नहीं रखा होता तो…

डिंपल ने आगे कहा, “हां! एक चीज है जो भगवान ने मुझे नहीं दी, वह है दिमाग। शायद उन्होंने सोचा होगा, ‘इस महिला के पास सबकुछ है। अगर दिमाग भी दे दिया तो ये गुस्से से पागल हो जाएगी।’ देखिए न सबकुछ तो मिला- राज कपूर के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत की, राजेश खन्ना से शादी की, क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म के जरिए हॉलीवुड में कदम रखा। अगर भगवान ने मेरा ख्याल नहीं रखा होता, तो मैं एक घमंडी औरत होती।”

आसान नहीं होती सेलिब्रिटी की जिंदगी

डिंपल ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि एक सेलिब्रिटी की जिंदगी बिल्कुल आसान नहीं होती है। ये हर पल परीक्षा देने जैसा है। आपको 24/7 जज किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें