डेटिंग रूमर्स के बीच अनन्या ने शेयर किया वेडिंग प्लान, बताया कब करेंगी शादी और बच्चे
- बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर और शादी के प्लान्स के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो अगले पांच साल में शादी कर लेना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने बेबी प्लानिंग के बारे में भी बात की।
बॉलीवुड एक्टर अनन्या पांडे अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। पिछले कुछ वक्त से अनन्या पांडे को लेकर खबरें हैं कि वो पूर्व मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं। डेटिंग की इन अफवाहों के बीच अनन्या पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने शादी के प्लान के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो अगले पांच साल के अंदर शादी कर लेना चाहती हैं। इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बेबी प्लानिंग के बारे में भी बात की।
अनन्या पांडे ने शेयर किया मैरिज प्लान
फोर्ब्स से खास बातचीत में अनन्या पांडे ने कहा, "अब से अगले पांच साल के अंदर, मैं खुद को शादीशुदा, खुश, सेटेल्ड घर, बेबी प्लान और बहुत सारे डॉग्स के साथ खुद को देखती हूं।" अनन्या पांडे के इस बयान के बाद उनके फैंस काफी उत्साहित और खुश हैं। डेटिंग की अफवाहों के बीच इस बयान को सुनकर उनके फैंस का कहना है कि पक्का ही वो वॉकर को डेट कर रही हैं।
कहां हुई थी अनन्या और वॉकर की मुलाकात?
अनन्या पांडे के जन्मदिन पर वॉकर ब्लैंको ने उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था- हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल। आप बहुत खास हैं। आई लव यू अन्नी! अनन्या और वॉकर की डेटिंग की चर्चा पिछले साल अगस्त में शुरू हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की मुलाकात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन के दौरान हुई थी।
आदित्य रॉय कपूर को डेट कर चुकी हैं अनन्या
रिपोर्ट्स की मानें तो वॉकर अनंत अंबानी के वनतारा में काम कर रहे हैं। इससे पहले वो मॉडलिंग करते थे। वहीं, अनन्या पांडे की बात करें तो रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर से पहले वो बॉलीवुड स्टार आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही थीं। दोनों ने एक दूसरे को करीब दो साल डेट किया। हालांकि, पिछले साल अप्रैल में दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।