Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actress Ameesha Patel Calls Rahul Gandhi Most Eligible Bachelor in politics says he is extremely cute

राहुल गांधी को बताया 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर', अमीषा पटेल बोलीं- बहुत क्यूट हैं

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में अपनी इस फिल्म से लेकर कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी को राजनीति की दुनिया में 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' बताया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी को बताया 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर', अमीषा पटेल बोलीं- बहुत क्यूट हैं

साल 2000 में अमीषा पटेल की पहली फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अब साल 2025 में ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में अपने करियर से लेकर देश की राजनीति तक पर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका पसंदीदा राजनेता कौन है। उन्होंने राहुल गांधी को क्यूट बताया और कहा कि वो राजनीति की दुनिया के ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ हैं। 

कौन है अमीषा पटेल का पसंदीदा राजनेता?

अमीषा पटेल ने जार्प के करण के साथ खास बातचीत में राहुल गांधी को सबसे ज्यादा क्यूट बताया। अमीषा पटेल से पूछा गया कि भारत में उनका पसंदीदा राजनेता कौन है? इसपर अमीषा पटेल ने कहा, “हमारे पास बहुत सारे युवा और गतिशील राजनेता हैं, बस उन्हें अपनी काबीलियत दिखाने के लिए मौके की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजनीति में अब अलग-अलगी फील्ड के लोग आ रहे हैं, ये बहुत अच्छा है।"

अमीषा की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आजकल राजनेता हिरोइनों के साथ भी शादी कर रहे हैं। परीणिती ने एक इंटरव्यू में बोला था कि वो कभी राजनेता से शादी नहीं करेंगी, इसके बाद उनकी शादी की तस्वीरें आईं। इसपर अमीषा ने कहा, मैं तो ये भी नहीं कह सकती क्योंकि मैं तो पॉलिटिक्ल परिवार की हूं। 

राहुल गांधी को बताया क्यूट

अमीषा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमराज के बाद जब उन्होंने सिमी गरेवाल का शो किया था तब उन्होंने पूछा था कि मुझे कौन सा राजनेता क्यूट लगता है और मैं किससे शादी करना चाहूंगी? तब मैनें राहुल गांधी का नाम लिया था। मैं आज भी अपनी उसी बात पर रहूंगी। राहुल गांधी बहुत क्यूट हैं, पढ़े-लिखे हैं, गुड लुकिंग हैं और गतिशील हैं। होस्ट ने जब कहा कि तो आप कह रही हैं कि राहुल गांधी मोस्ट एलिजेबल बैचलर हैं। इसपर अमीषा कहती हैं कि राजनीति की दुनिया के मोस्ट एलिजेबल बैचलर हैं वो। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें