Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actors Saif Ali Khan Says He Would not Hire Guards Even After Stabbing Incident

सैफ अली खान का बयान, इतने बड़े हमले के बाद भी नहीं रखेंगे सिक्योरिटी गार्ड, बताई वजह

  • सैफ अली खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुद पर हुए हमले पर खुलकर बात की। सैफ ने बताया कि उनके पास पहले बंदूक थी, लेकिन अब नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि इस हमले के बाद उनकी जिंदगी में बदलाव आएगा या नहीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान का बयान, इतने बड़े हमले के बाद भी नहीं रखेंगे सिक्योरिटी गार्ड, बताई वजह

सैफ अली खान ने इंटरव्यू दिया है। सैफ ने बताया कि 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर पर जो कुछ भी हुआ उसके बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है। इतना ही नहीं, सैफ ने अपनी सिक्योरिटी पर भी बात की। सैफ ने कहा कि इस घटना के बाद भी वह अपनी और अपने परिवार की सिक्योरिटी के लिए पर्सनल गार्ड नहीं रखेंगे। क्यों? आइए बताते हैं।

दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा, “मैंने कभी सिक्योरिटी पर भरोसा नहीं किया। लोग कहते थे, ‘इतने बड़े लोग हैं, लेकिन इनके पास सिक्योरिटी नहीं है।’ ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने कभी सिक्योरिटी पर भरोसा ही नहीं किया। मुझे नहीं पसंद ये सब। मुझे नहीं अच्छा लगता कि मैं कहीं भी जा रहा हूं और तीन-चार लोग मेरे साथ चल रहे हैं। ये मेरे लिए एक बुरे सपने जैसा है। मैं इस घटना के बाद भी पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स नहीं रखूंगा क्योंकि मेरी जान को कोई खतरा नहीं है। ये जो कुछ भी हुआ वो एक गलती थी।”

सैफ ने आगे कहा, “इस घटना की वजह से मेरी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आने वाला है और बदलाव आना भी नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा करना गलत होगा। मेरा मतलब है, वो मुझे मारने के उद्देश्य से नहीं आया था। उसका मकसद मुझपर हमला करना नहीं था। वो परेशान था और मजबूरी में चोरी करने आया था।” बता दें, सैफ बहुत जल्द नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट तो अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन टीजर आ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें