Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actor Who Made Losses in Film Industry But Now Ruling in Business Industry

जुगाड़ के बावजूद नहीं एक्टिंग में नहीं चमकी किस्मत, आज संभालते हैं 47 हजार करोड़ का बिजनेस

  • Bollywood Kissa: श्रुति हासन के साथ की थी करियर की शुरुआत। एक्टिंग जगत में नहीं चमकी किस्मत तो संभाला पिता का बिजनेस। आज करोड़ों का मालिक है यह शख्स।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 11:11 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे अक्सर अपने माता-पिता की तरह मनोरंजन जगत में पैर जमाने की कोशिश करते हैं। लेकिन सभी स्टार किड्स कामयाब नहीं होते। आलिया भट्ट और अनन्या पांडे जैसों की किस्मत चमक जाती है, वहीं टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया जैसे एक्टर्स को काफी वक्त तक स्ट्रगल करना पड़ता है। उसके बाद भी सक्सेस मिलेगी इस बात की कोई गारंटी नहीं। बात साफ है कि आप इनसाइडर हैं या आउटसाइडर इस बात से पब्लिक को कोई फर्क नहीं पड़ता। इंडस्ट्री में जगह उसे ही मिलेगी जिसे जनता स्वीकार कर लेगी। कई स्टारकिड्स ऐसे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में काफी हाथ-पैर मारे, लेकिन बात नहीं बनी। लिहाजा उन्हें कोई दूसरी करियर चॉइज देखनी पड़ी।

अच्छी अप्रोच के बावजूद नहीं चला करियर

बॉलीवुड में नेपोटिज्म किसी भी स्टारकिड के लिए सक्सेस की गारंटी नहीं है। यह बात एक बार फिर साबित हुई जब एक एक्टर ने सिनेमा जगत में काफी अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाद में सिर्फ तीन फिल्में करने के बाद उन्हें सिनेमा जगत को अलविदा कहना पड़ा। यह स्टार किड एक बड़े प्रोड्यूसर का बेटा था और उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत श्रुति हासन जैसी एक्ट्रेस के अपोजिट की थी। पहली ही फिल्म इतनी बड़ी स्टार के साथ मिलने के बावजूद बात नहीं बनी और तीन फिल्मों के बाद उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। लेकिन आज की तारीफ में वह करोड़ों के मालिक हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर रहे गिरीश तुर्रानी के बारे में।

बॉलीवुड में श्रुति हासन के साथ हुई शुरुआत

गिरीश ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म 'रमैया वस्तावैया' के साथ की थी। महज 38 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 38 करोड़ 34 लाख रुपये कमाए थे। फिल्म में गिरीश श्रुति हासन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे और प्रभु देवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म गिरीश के पिता कुमार एस तुर्रानी ने ही प्रोड्यूस की थी। कुमार टिप्स इंडस्ट्री में बड़ी पोजिशन पर हैं और उन्होंने अपनी जेब से पैसा लगाकर अपने बेटे को लॉन्च किया था लेकिन बात बनी नहीं और फिल्म खास कमाल नहीं कर सकी।

आज संभालते हैं 47 हजार करोड़ का बिजनेस

बमुश्किल इसने अपनी लागत निकाली। इसके बाद तीन साल तक गिरीश खाली बैठे रहे और फिर उन्हें लवशुदा नाम की एक फिल्म मिली जिसका निर्देशन वैभव मिश्रा ने किया था। फिल्म कब आई और कब गई लोगों को पता ही नहीं चला औऱ मेकर्स को काफी लॉस हुआ। इसके बाद गिरीश ने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया और इसी के साथ उनका फिल्मी करियर थम गया। इसके बाद गिरीश ने टिप्स इंडस्ट्रीज को जॉइन किया और अपने पिता के बिजनेस में हाथ बटाना शुरू कर दिया। अंकल रमेश तुर्रानी ने भी इसमें उनकी मदद की और आज की तारीफ में वह टिप्स इंडस्ट्रीज के COO हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक गिरीश आज 47000 करोड़ का बिजनेस संभालते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें