Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actor Vikrant Massey Trolled For Touching Wife s Feet Karwa Chauth says he often touch he is laxmi my house

पत्नी के पैर छूने पर ट्रोल हुए थे विक्रांत मैसी, अब दिया जवाब; 'घर में शांति चाहिए तो…'

  • बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि करवाचौथ के मौके पर जिन तस्वीरों में उन्होंने अपनी पत्नी के पैर छुए थे, उन तस्वीरों पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। विक्रांत मैसी ने अब उन ट्रोल्स को जवाब दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 12:33 PM
share Share
Follow Us on

द साबरमती रिपोर्ट एक्टर विक्रांत की हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। ये तस्वीरें करवाचौथ के मौके की थीं। तस्वीरों में विक्रांत अपनी पत्नी शीतल के पैर छूते नजर आए थे। विक्रांत की इन तस्वीरों को देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था, गालिया दी थीं। अब विक्रांत मेसी ने उन ट्रोल्स को जवाब दिया है। विक्रांत मैसी ने बताया कि उन्होंने क्यों अपनी पत्नी के पैर छुए थे। साथ ही, उन्होंने बताया कि हर किसी को ऐसा क्यों करना चाहिए। 

घर में शांति चाहिए तो…

द लल्लनटॉप से खास बातचीत में विक्रांत मैसी ने कहा, “मेरे फोन में छह तस्वीरें थीं, लेकिन उनमें से केवल चार ही चर्चा का विषय बन गई थीं। कुछ लोगों को वो तस्वीरें पसंद आई थीं, बाकी कुछ लोगों ने उन तस्वीरों के लिए मुझे गालियां दी थीं। मुझे समझ नहीं आया क्यों। मुझे लगता है कि अगर आपको घर में शांति चाहिए तो आपको समय-समय पर अपनी पत्नी के पैर छूने चाहिए।"

पत्नी को बताया घर की लक्ष्मी

विक्रांत ने आगे कहा,  "लोगों ने उन तस्वीरों को वायरल कर दिया था। वो मेरे घर की लक्ष्मी है, और मुझे नहीं लगता कि लक्ष्मी के पैर छूना गलत है। मैं गर्व से कहता हूं वो मेरे जीवन में 10 साल पहले आई थी और बेहतरी के लिए मेरे जीवन में बदलाव लेकर आई। जब से वो मेरी जिंदगी में आई है, मेरे साथ केवल अच्छी चीजें हुई हैं, और चीजों को इसी तरह रखने के लिए, मैं उसके पैर छूता हूं।” बता दें, विक्रांत मैसी ने साल 2022 में शीतल ठाकुर से शादी रचाई थी। 

विक्रांत मैसी के काम की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। फिल्म में विक्रांत के साथ रिद्धि डोगरा नजर आएंगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें