Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actor Govinda Opens Up About Leg Injury After Accidentally Shooting Himself Shares Message For Fans

Video: गोविंदा ने खुद दिया अपना हेल्थ अपडेट, हॉस्पिटल पहुंची कश्मीरा शाह

  • मंगलवार सुबह करीब 5 बजे गोविंदा के साथ बड़ा हादसा हुआ। उन्हें उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनके पैर से गोली निकाली।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 11:49 AM
share Share

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने ऑडियो मैसेज जारी किया है। दरअसल, गोविंदा अस्पताल में भर्ती हैं। आज (मंगलवार) सुबह जब वह कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे तब वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से घायल हो गए। उनके पैर पर गोली लग गई। ऐसे में उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब से इस हादसे की खबर सामने आई है तब से उनके फैंस उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। ऐसे में गोविंदा ने अपने फैंस के लिए ऑडियो मैसेज जारी किया है।

क्या बोले गोविंदा?

गोविंदा ने ऑडियो मैसेज में कहा, ‘नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा। आप सभी लोगों और मां-बाप के आशीर्वाद से और गुरु की कृपा से मैं अब ठीक हूं। गलती से गोली चल गई थी, जिसे ऑपरेशन करके निकाल लिया गया है। डॉक्टरों और आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।’

हॉस्पिटल पहुंची कश्मीरा शाह

गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह को मुंबई के उसी अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया जिस अस्पताल में गोविंदा को भर्ती कराया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कश्मीरा, गोविंदा से मिलने पहुंची हैं। बता दें, कश्मीरा शाह और गोविंदा की फैमिली के बीच अनबन चल रही है। कश्मीरा के अलावा गोविंदा के भाई कृति कुमार और भांजा विनय आनंद भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं।

कब डिस्चार्ज होंगे गोविंदा?

गोविंदा का हालचाल जानने के लिए सुबह करीब 11 बजे मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल पहुंचे शिवसेना सदस्य दीपक सावंत ने कहा, “मैं उनके सभी प्रशंसकों को बताना चाहता हूं कि वह बिल्कुल ठीक हैं। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह एक दुर्घटना थी। उन्हें 48 घंटे में छुट्टी दे दी जाएगी। डॉक्टरों ने अपना काम बखूबी किया है। उनके परिवार के सदस्य अंदर हैं और वे सभी उनकी प्रगति से खुश हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें